बलरामपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती श्रुति के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 शांतिपूर्ण, सकुशल, निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु द्वितीय मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण एम0एल0के0पी0जी0 काॅलेज के सभागार में सम्पन्न हुआ।
जनपद के चारों विधानसभाओं में प्रशिक्षको द्वारा कुल 256 मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया तथा गणना की बारीकियों को विस्तारपूर्वक समझाया गया।
इसके साथ ही ई0वी0एम0, वी0वी0 पैट स्ट्रांगरूम से मतगणना केन्द्र तक लाने व ले जाने हेतु 76 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को अलग से प्रशिक्षण दिया गया। कुल मिलाकर 332 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सभी कार्मिक मतगणना स्थल मण्डी समिति बलरामपुर मंे दिनांक 10 मार्च, 2022 को ससमय पहुॅचे, जिससे गणना का कार्य समय से प्रारंभ कराया जा सके। ई0वी0एम0 व मतपत्रों की गणना सावधानी पूर्वक मतगणना कार्मिकों द्वारा की जायेगी। मतगणना स्थल पर कार्मिकों के लिए मोबाइल फोन प्रतिबन्धित है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इसके साथ ही ई0वी0एम0, वी0वी0 पैट स्ट्रांगरूम से मतगणना केन्द्र तक लाने व ले जाने हेतु 76 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को अलग से प्रशिक्षण दिया गया। कुल मिलाकर 332 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सभी कार्मिक मतगणना स्थल मण्डी समिति बलरामपुर मंे दिनांक 10 मार्च, 2022 को ससमय पहुॅचे, जिससे गणना का कार्य समय से प्रारंभ कराया जा सके। ई0वी0एम0 व मतपत्रों की गणना सावधानी पूर्वक मतगणना कार्मिकों द्वारा की जायेगी। मतगणना स्थल पर कार्मिकों के लिए मोबाइल फोन प्रतिबन्धित है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
चारों विधानसभा क्षेत्र 291-तुलसीपुर, 292-गैंसड़ी, 293-उतरौला, 294-बलरामपुर के रिटर्निंग आफिसरों, मंगलेश दूबे, ओम प्रकाश, संतोष ओझा, राजेन्द्र बहादुर द्वारा मतगणना से सम्बन्धित बारीकियों की जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि प्रत्येक विधानसभा में मतगणना हेतु 14-14 टेबल बनाई गयी है। जिसमें सभी टेबलों पर माइक्रो आब्जर्बर लगाए गये है। सभी कार्मिक निष्ठापूर्वक कार्य करेंगें। गणना से सम्बन्धित कोई समस्या आने पर अपने विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग आफिसर को सूचित करेंगंे, जिससे गणना कार्य बाधित न हों।
प्रशिक्षकों में पी0डी0 अनिल कुमार सिंह, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीएसटीओ संजीव कुमार, एडीएसटीओ रंजीत सिंह, डीआईओएस, बीएसए डां0 राम चन्द्र, अधि0 अभि0 जल निगम मनोज कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना, सीडीपीओं सत्येन्द्र सिंह, रोहित कुमार, रमन चैधरी व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा है कि बिल्कुल निष्पक्ष मतगणना का कार्य कराया जाएगा, किसी भी तरह की कोई कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।
-------------------
उमेश चंद्र तिवारी
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know