असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर
       293 विधानसभा उतरौला में पिछले चुनाव की अपेक्षा भाजपा के वोटों में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है पिछले चुनाव में भाजपा को 42.8% मत मिले थे जबकि इस बार 44.5% मत मिले हैं कुल 87027 मत पाकर भाजपा के रामप्रताप वर्मा ने अपने निकटतम प्रत्याशी को 22034 मतों से पराजित किया, समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन भी पिछले चुनाव से बेहतर रहा है, इस बार सपा के मतों में 5% की बढ़ोतरी हुई है लेकिन जीत दर्ज करने से चूक गए, सपा को कुल 64993 मत मिले, सबसे खराब प्रदर्शन बसपा का रहा, बसपा अपने पिछले चुनाव में मिले मत को भी सहेज नहीं पायी पिछले चुनाव में इस पार्टी को 22.6% मत मिले थे जो इस बार घट कर 4,92.% ही रह गया, बसपा के 17.8% मत घटे जो सपा भाजपा और अन्य दलों की ओर छिटक गए, बसपा को इस चुनाव में 9623 मतों से संतोष करना पड़ा, कांग्रेस ने सपा से गठजोड़ करने के कारण पिछला विधानसभा चुनाव यहां से नहीं लड़ा था, लेकिन इस बार कुल मतदान 6.6% मत ही पा सकीं, इस दल को इस बार कुल 12907 मत ही मिले वहीं AIMIM को पिछ्ले चुनाव में 1.5 % मत मिले थे लेकिन इस चुनाव में पिछले परफार्मेंस को सुधारते हुए 4.7% मत हासिल किए हैं, नोटा और निर्दलियों ने 4.47 %मत हासिल किया है, चुनाव में जमानत बचाने के लिए प्रत्याशियों को कुल मतदान का 26.6% मत पाना जरूरी होता है लेकिन इस मानक पर विजयी पार्टी वा रनरअप ही खरा उतर पायी है, कांग्रेस, बसपा AIMIM समेत दस प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने भर का मत नहीं जुटा पाए, भाजपा के प्रत्याशी अपनी जीत का प्रमाणपत्र लेकर देर रात वापस लौटते ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में DJ की धुन पर पार्टी कार्यालय के सामने काफी देर तक थिरकते रहे


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने