*2389 पात्रों का जल्द पूरा होगा पक्के घर का सपना*

अंबेडकरनगर। पक्के आवास में रहने का सपना देखने वाले 2389 पात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आवास निर्माण के लिए उनके खाते में 15 करोड़ 70 लाख 50 हजार रुपये शीघ्र ही भेज दिए जाएंगे। इसमें 250 ऐसे पात्र हैं, जिनके खाते में पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये की दर से एक करोड़ 25 लाख रुपये, जबकि 376 पात्रों के खाते में दूसरी किस्त के रूप में पांच करोड़ 64 लाख रुपये और 1763 पात्रों के खाते में तीसरी किस्त के रूप में आठ करोड़ 81 लाख 50 हजार रुपये शामिल है। संभावना है कि एक-दो दिन में पात्रों के खाते में राशि पहुंच जाएगी।छप्पर और खपरैलनुमा घर में रहने वालों का पक्के आवास में रहने का सपना पूरा हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से न सिर्फ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासीय योजना, बल्कि प्रधानमंत्री शहरी आवासीय योजना का भी संचालन किया जा रहा है। इसमें आवास के निर्माण के लिए ग्रामीण क्षेत्र के पात्रों को तीन किस्त में एक लाख 20 हजार रुपये, जबकि शहरी क्षेत्र में रहने वाले पात्रों को तीन किस्त में ढाई लाख रुपये मिलते हैं।प्रधानमंत्री शहरी आवासीय योजना के तहत जिले की दो नगर पंचायत इल्तिफातगंज व अशरफपुर किछौछा तथा तीन नगर पालिका परिषद अकबरपुर, टांडा और जलालपुर में योजना के तहत 16 हजार 136 पात्रों ने पक्के आवास के लिए आवेदन किया था। जांच में 2657 आवेदक अपात्र पाए गए थे। ऐसे में 13 हजार 479 आवेदक पात्र पाए गए। पूर्व में ही 12 हजार 880 पात्रों के खाते में प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त की राशि भेजी जा चुकी है।
इस बीच प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त की राशि भेजे जाने की प्रक्रिया बीते दिनों प्रारंभ हुई थी। अब 2389 पात्रों के खाते में 15 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी जा रही है। डूडा के सहायक अभियंता ऋषिकेष सिंह ने बताया कि 250 पात्र ऐसे हैं, जिनके खाते में योजना के तहत पहली राशि भेजी जाएगी। इसमें 50 हजार रुपये की दर से एक करोड़ 25 लाख रुपये भेजे जाएंगे। 376 पात्रों के खाते में डेढ़ लाख रुपये की दर से दूसरी किस्त के रूप में पांच करोड़ 64 लाख रुपये, जबकि 1763 पात्रों के खाते में 50 हजार रुपये की दर से तीसरी किस्त के रूप में आठ करोड़ 81 लाख 50 हजार रुपये भेजे जाएंगे। ऐसे में ऐसे में 2389 पात्रों के खाते में प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त के रूप में कुल 15 करोड़ 70 लाख 50 हजार रुपये शीघ्र ही भेज दिए जांएगे।
शीघ्र ही खाते में पहुंच जाएगी रकम
पक्के आवास का सपना पूरा करने के लिए शीघ्र ही 2389 पात्रों के खाते में 15 करोड़ 70 लाख 50 हजार रुपये भेज दिए जाएंगे। इसमें 250 पात्रों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में एक करोड़ 25 लाख, 376 पात्रों के खाते में पांच करोड़ 64 लाख, जबकि 1763 पात्रों के खाते में आठ करोड़ 91 लाख 50 हजार रुपये भेजे जाएंगे।
-पवन कुमार जायसवाल, प्रभारी डूडा/एसडीएम सदर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने