लोगों को चुस्त, तंदुरुस्त व सेहतमंद बनाए रखने के लिए। उतरौला कोतवाली के निकट। अब्दुल करीम मेमोरियल हॉस्पिटल एंड हरीम ट्रामा सेंटर के ऊपरी तल पर अत्याधुनिक उपकरणों से लैस शाह पावर पॉइंट जिम का शुभारंभ मंगलवार शाम को सपा नेता डॉक्टर एहसान खान एवं एमजे एक्टिविटी स्कूल के डायरेक्टर समीर रिजवी ने फीता काटकर किया।
डॉक्टर एहसान खान ने कहा कि रोजाना व्यायाम करना शरीर के लिए अच्छा होता है। इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है।
क्षेत्र के युवाओं को जिम की काफी जरूरत है।
इस जिम में एक्सरसाइज करने के लिए जिस तरह का अत्याधुनिक मशीनों को रखा गया है। उससे युवाओं को काफी मदद मिलेगी। शाह पावर पॉइंट जिम पर युवा कसरत कर अपना शरीर बना सकते हैं। आज के युग में स्वास्थ्य को सही रखने के लिए व्यायाम जरूरी है। जिम जाकर कसरत करने से लोगों की कई बीमारियां दूर हो जाती हैं। शाह पावर पॉइंट जिम के मालिक शकील शाह ने कहा कि हमारे शाह पावर पॉइंट जिम में शारीरिक व्यायाम के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनें उपलब्ध हैं।
जिनमें शोल्डर, हैंड ट्विस्टर, जॉगर, लेग प्रेस, एब ट्विस्टर, डंबल्स हैंड, हैंड ग्रिप, स्टनर, पुल अप्स बार , पुशअप्स बार ,रेजिस्टेंस बैंड्स , एब्डोमिनल मील , स्किपिंग रोप , योगा मैट , फिटनेस ट्रैकर ,जिम्नास्टिक रिंग्स , रिफ्लेक्स बैग, एडजेस्टेबल बेंच , बैटल रोप , टमी ट्रीमर ,ट्रेडमिल , जागर समेत कई अन्य एक्सरसाइज की मशीन शामिल हैं।
इस जिम में सभी को प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के द्वारा अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी। अशोक रावत ने बताया कि जिम में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इससे नौजवानों को फायदा होगा।
मौके पर प्रभारी निरीक्षक उतरौला अनिल सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनारायण, सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य रामदयाल यादव, कृष्ण कुमार यादव, नकी शाह, डॉक्टर अत्ताउल्लाह खान, प्रधान मुनीर पाशा, राकेश श्रीवास्तव, डॉ अकील शाह, अतीक खान, हमजा मोनू खान, निसार शाह, इजहार शाह, मोहम्मद सैफ शाह, पम्मी शाह, इस्लाम शाह, परवेज़ शाह, बिलाल शाह, शिवम , अरबाज, तनवीर, लड्डन शाह , अर्श शाह, तारीक शाह, सलमान जमशेद, समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know