सलेहा पन्ना पुलिस की मादक पदार्थ (गाँजा) की खेती करने वाले आरोपी पर बड़ी कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 507 नग हरे गाँजा के पेड़ कीमती करीब 5 लाख 76 हजार रू के जप्त जप्त
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को मादक पदार्थो के अवैध परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम हेतु अभियान के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । आज दिनांक 17.02.22 को मुखबिर द्वारा ग्राम बिरहा मे एक व्यक्ति की बारी मे मादक पदार्थ (गाँजा) के पेड़ लगाये होने की सूचना प्राप्त होने पर मुखबिर सूचना के से वरिष्ठअधिकारियो को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार एसडीओपी गुनौर श्री पीयूष कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सलेहा उनि सुयश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गयी तो ग्राम बिरहा मे गाँजा की खेती करने वाले व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर उसकी बारी से 507 नग छोटे बडे हरे गाँजा के पेड़ लगे पाये गये जिनकी कुल अनुमानित कीमत 5 लाख 76 हजार रूपये की पायी गयी गाँजा की खेती करे वाले व्यक्ति के विरूद्ध थाना सलेहा में एन डी पी एस एक्ट के तहत अप.क्र. 60/22 कायम कर विवचेना मे लिया गया उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जे.आर. पर पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सलेहा उप निरी. सुयश पाण्डेय , सउनि बी.के. शुक्ला ,सउनि शिवेन्द्र सिहं ,सउनि रावेन्द्र सिहं ,सउनि महेन्द्र सिहं ,कार्य प्रआर. 115 रावेन्द्र पाण्डेय ,कार्य प्रआर. बुद्ध सिहं ,कार्य प्रआर. रविनन्दन सिहं आर. भूपेन्द्र त्रिपाठी , मनोज त्रिपाठी ,शिवेन्द्र मिश्रा ,सुजीत सिहं ,अमित बागरी, अंकित ,मृगेन्द्र ,सुशील कुमार ,म.आर. नीतू , प्रेमू ,सै. चन्दकिशोर बागरी,सुखराम,राममूर्ती एवं चा.आर. पुष्पेन्द्र का बिशेष योगदान रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know