हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट
श्रीदत्तगंज। पिता के चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से रूपए निकालने व कैशियर धीरेन्द्र सिंह से मारपीट करने के आरोप में शाखा प्रबंधक ने उसके लड़के रजय मंगल वर्मा के खिलाफ कोतवाली उतरौला में मुकदमा दर्ज कराया है।
शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक शाखा उतरौला प्रदीप कुमार मौर्य ने कोतवाली उतरौला पुलिस सूचना दी कि ग्राम पकड़ी भुवार निवासी मंगल अजा राम के खाते का चेक उसके पिता के फर्जी हस्ताक्षर कर उसका लड़का रजय मंगल वर्मा बैंक में चेक जमा किया। बैंक पर खातेदार का हस्ताक्षर संदिग्ध पाए जाने पर कैशियर ने उससे कहा कि इस पर हस्ताक्षर गलत है। इस पर सही हस्ताक्षर करा कर लाओ। इस पर आरोपी रजय मंगल वर्मा कैशियर को गाली देते हुए गला पकड़ लिया और मारपीट पर उतारू हो गया। जिससे कैशियर को गले पर काफी चोटे आई। हल्ला सुनकर बैंक के कर्मचारियों ने बीच बरा्व कर कैशियर की जान बचाई। उसके बाद आरोपी जान माल की धमकी देता रहा। पुलिस ने शाखा प्रबंधक की तहरीर पर आरोपी रजय मंगल वर्मा पुत्र मंगल अजा राम वर्मा के खिलाफ धारा 419,420,332,353,504,506 भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know