राहुल यादव हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा गिरफ्तार अभियुक्तों को भेजा जेल
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकर नगर 23 फरवरी 2022। थाना इब्राहिमपुर की पुलिस टीम द्वारा मृतक राहुल यादव हत्याकाण्ड में वाछित अभियक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना इब्राहिमपुर की पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी। तभी इब्राहिमपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मु0अ0सं0 37/22 में वाछित अभियुक्तगण गोरे उर्फ देवा चौहान पुत्र भालू उर्फ अमर सिंह चौहान व अर्जुन उर्फ रणधीर विजयकर चौहान पुत्र विजयकर चौहान, बाली उर्फ बलवन्त चौहान पुत्र रामभवन चौहान व इम्फाल उर्फ इन्द्रपाल चौहान पुत्र हौसिला चौहान निवासी कटिरया थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर को 11:10 बजे मीरानपुर,शमसान घाट मन्दिर सरयू नदी के किनारे से गिरफ्तार किया गया तथा पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने सफलता हासिल की हैं।
घटना के बारे में उल्लेखनीय है कि नन्दलाल चौहान की लड़की की शादी में उक्त अभियुक्तों का डांस करते समय राहुल यादव पुत्र लालमन निवासी मीरानपुर सदरअली थाना इब्राहिमपुर से विवाद हो गया था। जिसके उपरान्त अभियुक्तगण ने राहुल यादव की हत्या करने की योजना बनाई थी तथा राहुल यादव को उसके घर से शराब पिलाने के बहाने से राईस मिल में लेकर गये तत्पश्चात उपरोक्त अभियुक्तगणों ने मिलकर सेवा राईसमिल के पास राहुल यादव को वसुली से मार-मार कर हत्या कर दी थी। राहुल यादव की लाश को सेवा राइसमिल के अन्दर बाउन्डरी के पास की झाडी में छिपा दिया था।
पुलिस द्वारा कडाई हुई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोगों में अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए संयुक्त रुप से मिलकर राहुल यादव की हत्या की थी तथा उसकी लाश को छिपाने के उद्देश्य से सेवा राइसमिल के अन्दर बाउन्डरी के पास की झाडी में फेंक दिया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know