*विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ व्यय प्रेक्षक, प्रेक्षक गैसड़ी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न*
*प्रत्याशियों को दी चुनावी खर्चे संबंधी रजिस्ट्रो के रखरखाव एवं आदर्श आचार संहिता की जानकारी*
दिनांक-17-02-22
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष रुप से संपन्न कराए जाने हेतु नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति के पश्चात विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ व्यय प्रेक्षक आर॰ भूपति आईआरएस, सामान्य प्रेक्षक गैसड़ी मोहित बुंदास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अभिलाष एवं समस्त रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा बैठक की गई।
बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार द्वारा प्रत्याशियों को चुनावी खर्चे संबंधित सभी रजिस्टर मेंटेन किए जाने के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी को व्यय लेखा रजिस्टर प्रदान किया जाएगा,जिसमें सभी प्रत्याशी द्वारा प्रतिदिन विभिन्न मदों में खर्च की जाने वाली राशि को दिखाना होगा। प्रत्येक प्रत्याशी के खर्चे की निगरानी हेतु विधानसभावार लेखा टीम द्वारा भी शैडो रजिस्टर पर प्रत्याशियों के खर्च का आकलन किया जाएगा। जिसका की प्रत्याशियों द्वारा भरे जा रहे व्यय लेखा रजिस्टर से मिलान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा अधिकतम 40 लाख रुपए रुपए तक ही राशि खर्च कर सकेंगे। प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा रजिस्टर का दिनांक 20 फरवरी, 24 फरवरी एवं 28 फरवरी को जिला कोषागार में जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा चुनाव संबंधी सभी खर्च चुनाव के लिए खुलवाए गए बैंक अकाउंट से ही किए जाएंगे। 10 हजारों रुपए से अधिक की धनराशि से ज्यादा का भुगतान केवल ऑनलाइन/ चेक माध्यम से किया जाएगा।
रिटर्निंग ऑफिसर बलरामपुर राजेंद्र बहादुर द्वारा प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी बिना अनुमति के रैली इत्यादि का आयोजन नहीं करेगा, रैली इत्यादि के आयोजन के लिए सुविधा ऐप के माध्यम से अनुमति प्राप्त की जा सकती है। कोई भी प्रत्याशी सरकारी/अर्द्ध सरकारी भवनों पर किसी भी प्रकार का स्टीकर, बैनर,झंडा इत्यादि नहीं लगाएंगे, निजी भवनों पर भी बिना अनुमति के बैनर इत्यादि नहीं लगाया जाएगा।
रिटर्निंग ऑफिसर उतरौला संतोष कुमार ओझा द्वारा सभी प्रत्याशियों को पोस्टल बैलट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिक द्वारा पोस्टल बैलट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा इसके अलावा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में चुनाव आयोग द्वारा 80 वर्ष की आयु से अधिक के एवं दिव्यांग मतदाताओं को इच्छाअनुसार घर से ही मतदान देने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा उतरौला में 80 वर्ष की आयु से अधिक के 27 मतदाता एवं 04 दिव्यांग मतदाताओं द्वारा घर पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए अलग से 2 सदस्यीय पोलिंग पार्टी बनाई जाएगी जिसमें की एक पुलिस अधिकारी एवं पोलिंग अधिकारी होंगे, पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। पूरी प्रक्रिया की जानकारी राजनीतिक दलों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को राजनैतिक प्रचार सामग्री की पूर्व अनुमति जिला प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति से लेनी होगी।
बैठक में प्रत्याशियों द्वारा रैली इत्यादि की अनुमति के संबंध में प्रश्नों आदि का निराकरण रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किया गया।
बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर उतरौला संतोष कुमार ओझा, रिटर्निंग ऑफिसर, राजेंद्र बहादुर, रिटर्निंग ऑफिसर गैसड़ी ओम प्रकाश, रिटर्निंग ऑफिसर तुलसीपुर मंगलेश दुबे, समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक, समस्त प्रत्याशी/ चुनावी अभिकर्ता व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know