बलरामपुर// बढ़ते मौसमी गर्मी के बीच अब चुनावी गर्मी बढ़ती देखी जा रही है। जिलों में बड़े नेताओं का अपने पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार जनसभाओं का दौर जोरों पर है। 
इसी क्रम में आज बुद्ध की धरती बलरामपुर जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अध्यक्ष अखिलेश यादव दोपहर में हेलीकॉप्टर से बड़े परेड ग्राउंड में आ पंहुचे।
परेड ग्राउंड में अखिलेश यादव के जनसभा में काफी संख्या में लोगो का हुजूम देख कर सपाई बदलाव की आस लगाए देखे गए। 
अखिलेश यादव ने परेड ग्राउंड पर अपने भाषण में भाजपा पर जमकर हमला बोला उन्होंने किसान, बेरोजगार, कर्मचारियों के साथ भाजपा के डबल इंजन की सरकार द्वारा ज्यादती करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार आप देखेंगे कि हम कोई कसर नही छोड़ने वाले। उन्होंने जनता से चारो विधानसभा सीटों पर सपा को फिर से जिताकर भेजने की अपील की।
इस दौरान सदर प्रत्याशी जगराम पासवान, तुलसीपुर प्रत्याशी अब्दुल मशहूद खान, गैसड़ी प्रत्याशी डा एसपी यादव और उतरौला से जनवादी/सपा के संयुक्त प्रत्याशी अब्दुल हसीब खान और जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा मंच पर खड़े होकर जनता का अभिवादन करते नजर आए ।
जनसभा में सबसे ज्यादा चर्चा
जनसभा में टीईटी पास अभ्यर्थी, बीएड बेरोजगार,अनुदेशक और 32022 बीपीएड बेरोजगार रहे । सभा मे मौजूद बेरोजगार समाजवादी पार्टी के लिए जी जान से जिताने का वादा करते दिखाई दिए। 
अखिलेश को बेरोजगार धन्यवाद अखिलेश जी, और एजेंडे में बेरोजगारों की समस्या को प्राथमिकता देने के लिएधन्यवाद देंते हुए और उसके बदले कर्ज उतारने का वादा करता बैनर लिए नजर आए।
रैली में बीपीएड- 32022 बेरोजगार अभ्यर्थी काफी उत्साहित नजर आए । 
बलरामपुर32022 बीपीएड संगठन के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ,शिवकुमार शुक्ला, अलिंद जी, मनीष कुमार, राजकरन, रामकुमार गुप्ता, आशीष पटेल, मो. मीसम, शब्बीर, राहुल तिवारी, सतबीर सिंह, बब्बन मिश्र सहित दर्जनों बीपीएड-32022 बेरोजगारों के साथ सपा के लिए नारेबाजी करते नजर आए। 
इस तरह उत्साह से लबरेज अजय सिंह ने कहा कि अबकी बार पक्का सपा की सरकार बन रही है। अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री हर हाल में बन रहे हैं क्योंकि किसान, बेरोजगार कर्मचारी सब सपा के साथ आ गए हैं। हर जगह लोग प्रत्याशी नही देख रहे बस साइकिल को ही देख रहे हैं आगामी 10 को स्पष्ट हो जाएगा कि बेरोजगार कैसे तख्त पलट सकते हैं।साथ ही बीएड टीईटी अभ्यर्थी संघ के दीपक, राजू दुबे संघर्ष, हरि प्रकाश, देवनारायण, संसार, बिर बहादुर सहित सैकड़ों लोग सपा के पक्ष में नारे बाजी करते नजर आए इन संगठन के नेताओ ने सपा को बेहतर पार्टी बताते हुए अखिलेश को सबसे बेहतर सीएम बताया।



उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने