पीलीभीत ब्यूरो।

संदीप शर्मा, 



पीलीभीत के पूूरनपुुुर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पूरनपुर की एक बैठक युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष जगजीवन सिंह बाजवा के प्रतिष्ठान पर हुई जिसमें विधानसभा चुनावों के संबध में चर्चा की गयी I बैठक की अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने की I बैठक में नगर अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने कहा कि व्यापार करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण पक्ष सुरक्षा का होता है क्योंकि भययुक्त असुरक्षित वातावरण मैं कोई भी आर्थिक गतिविधि संभव ही नहीं I इस परिपेक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का कार्यकाल केंद्र में अत्यंत प्रशंसनीय रहा जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए देश के ऊपर कुदृष्टि रखने वाले पाकिस्तान के घर में घुस कर इतिहास में पहली बार दो बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई और दुनिया भर को कडा और स्पष्ट सन्देश दिया गया तो वहीँ उत्तर प्रदेश में गत पांच वर्षों में कोई भी दंगा नहीं हुआ जिससे व्यापारी वर्ग को बहुत बड़ी राहत मिली क्योंकि दंगों में दुकानें भी व्यापारी की ही जलती हैं और कर्फ्यू में व्यापार भी बंद हो जाता है जिससे इसकी सबसे बड़ी पीड़ा व्यापारी वर्ग को ही बर्दाश्त करनी होती है पिछली सरकारों में अनेकों दंगे हुए जिसका खामियाजा सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग ने ही भुगता I युवा नगर अध्यक्ष जगजीवन सिंह बजवा ने कहा कि सिख समुदाय का सबसे ज्यादा सम्मान नरेन्द्र मोदी जी और योगी जी ने ही किया I साहिबजादों के बलिदान का सम्मान करते हुए प्रति वर्ष वीर बाल वदिवस मनाने की घोषणा करना, मुख्यमंत्री आवास में पहली बार गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश करवाना, अफ़ग़ानिस्तान से वहां की पीड़ित सिख समुदाय की जान बचा कर उनको व श्री गुरुग्रंथ साहिब के पावन स्वरूपों को ससम्मान भारत लाना , सिख इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करवाना जैसे अनगिनत ऐसे कार्य पहली बार मोदी जी और योगी जी ने कर दिए जिनके लिए पूरा समाज उनका ऋणी हो गया है I युवा व्यापार मंडल चेयरमैन गोल्डी जोशी ने कहा कि व्यापार हेतु आधारभूत सुविधाओं में आने वाली विद्युत की आपूर्ति भाजपा सरकार आते ही 20 -22 घंटे हो गयी जिससे न सिर्फ व्यापारी अपितु सर्व समाज को इसका बहुत बड़ा लाभा मिला नगर व्यापार मंडल के संरक्षक मुकेश खंडेलवाल ने कहा कि पीलीभीत के व्यापार जगत की प्रगति के लिए अति आवश्यक बड़ी लाइन और रेल लाइन का विद्युतीकरण इस भाजपा सरकार ने ही किया है जिससे पूरे जिले के व्यापारी वर्ग को बहुत बड़ा लाभ मिला है I सभी व्यापारियों ने एक स्वर से आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूराम पासवान को समर्थन देने का निर्णय किया I कार्यक्रम में पहुंचे पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान का व्यापार मंडल की ओर से स्वागत किया गया और उनको इन विधानसभा चुनाव हेतु समर्थन देने की घोषणा करते हुए इस हेतु एक समर्थन पत्र भी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सौंपा I विधायक बाबूराम पासवान ने कहा कि वे इस समर्थन पत्र को एक वचन पत्र के रूप लेते हुए खुद को व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु सर्वदा प्रयासरत रहने के बंधन से बांध रहे हैं उन्होंने समर्थन हेतु सभी व्यापारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया I उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज चुनावों में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है एक एक व्यापारी दिन में दर्जनों लोगों के सम्पर्क में आता है और उनकी राय चुनावों के बारे में बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है उन्होंने कहा कि यदि व्यापारी ठान लें तो प्रत्येक व्यापारी कम से कम 100 -100 वोटों को अकेले पड़वा सकता है I उन्होंने कहा कि कोरोना में दो वर्ष खराब हो जाने के कारण जितना विकास भाजपा सरकार करवाना चाहती थी और योजनायें थीं उन पर कार्य नहीं हो सका लेकिन आगामी पांच वर्षों में उन सभी योजनाओं पर कार्य करके प्रदेश को पभुत आगे ले जाया जायेगा I युवा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने विधायक के समक्ष पीलीभीत से आते हुए पूरनपुर से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाली संकरी पुलिया से लगने वाले जाम, पूरनपुर नगर में कोतवाली रोड पर लगने वाले जाम, व्यापारियों को अपनी सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस दिए जाये की मांग, सरकारी देयों पर 18% ब्याज को घटाकर बैंक द्वारा व्यापारी को दिए जाने वाले ब्याज के बराबर लाये जाने की मांग समेत कई व्यापारी समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि व्यापारी वर्ग से ही भामाशाह, हेमू विक्रमादित्य, दीवान टोंडरमल, घनश्याम दास बिरला जैसे देश के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले त्यागी निकले थे और आज भी कोरोना समेत हर विपत्ति में व्यापारी अपने देश के साथ कंधे से कंधा मिलाये खडा है I यदि व्यापारी वर्ग सक्षम और संपन्न होगा तो वो अपने देश की और अधिक सेवा कर पायेगा और देश और अधिक वैभवशाली और आत्मनिर्भर बनेगा I विधायक बाबूराम पासवान ने व्यापारियों की सभी समस्याओं पर निर्णायक कदम उठाने के प्रति आश्वस्त किया I कार्यक्रम का संचालन युवा व्यापार मंडल चेयरमैन सुप्रोदी जोशी गोल्डी ने किया और सभी आगंतुकों का आभार नगर अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने व्यक्त किया I कार्यक्रम में संरक्षक मुकेश खंडेलवाल बीज वाले, मुकेश खंडेलवाल फर्नीचर वाले, डॉ तेजबहादुर सिंह, अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, युवा अध्यक्ष जगजीवन सिंह बाजवा, व्यापार मंडल चेयरमैन सुप्रोदी जोशी, महामंत्री द्वय पीयूष भार्गव, विवेक खंडेलवाल, घुंघचाई व्यापार मंडल अध्यक्ष जीवन गुप्ता, संजय गुप्ता, रिक्की गुप्ता, सत्य प्रकाश पाण्डेय, मनोज गुप्ता, विकास खंडेलवाल, अनुज खंडेलवाल, रवि वर्मा, राहुल जायसवाल, सोनू वर्मा, मनोज पाण्डेय, मनीष गुप्ता, उमाशंकर कोहली, राम गोपाल कक्कड़, हर्ष प्रधान, सौरभ गुप्ता, लक्ष्य गुप्ता समेत सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे I

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने