औरैया // सहार ब्लाक की ग्राम पंचायत पिपरौली शिव में लाखों रुपयों की लागत से खेरे के ऊपर शिव मन्दिर के पास बनी पानी की टंकी से जलापूर्ति लगातार ठप्प चल रही है ग्राम पंचायत वासियों ने आरोप लगाया कि की ड्यूटी कीपर अपने खेतों के अलावा प्रधान के करीबियों की भी सिचाई लगातार चोरी छिपे सेक्शन के माध्यम से करता है ड्यूटी कीपर प्रधान का करीबी बताया जाता है जिस कारण जलापूर्ति को जानबूझकर ठप्प किया जाता है ग्रामीणों नें इसकी शिकायत कई बार जल विभाग एवं सहार खण्ड विकास अधिकारी से की लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होती ग्राम पंचायत वासियों का कहना है प्रधान से कई बार इसकी शिकायत की गयी इसके बाबजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब प्रधान ही मिलकर अपने करीबियों के खेतों की सिचाई करवाता है तो वह कहाँ से सुनवाई करेगा ग्राम पंचायत वासियों ने इसके लिए प्रधान को भी जिम्मेदार मानते हुए प्रधानमंत्री के हर घर जल अभियान में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में कार्यवाही की माँग की है प्रधान की मिली भगत से जानबूझकर बाधित करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर प्रदर्शन कर सरकार से माँग की है कि जलापूर्ति को अविलंब चालू कराया जाय प्रशासनिक अधिकारियों पर भी ग्राम पंचायत वासियों ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बेवजह जलापूर्ति ठप करने वालों पर कार्रवाई की माँग की है इस अवसर पर मनोज राना, दीपू शुक्ला, उमा कांत दुबे,अंकुश यादव, शराफत अली, अनवीर यादव, राम जी दुबे, अमर सिंह राना, राम औतार यादव, वीरेन्द्र राजपूत, राम सिंह राजपूत, यदुनाथ यादव,अखिलेश कठेरिया,अमर सिंह दोहरे, मोहर सिंह राजपूत,अमर सिंह कुशवाहा, मोहन लाल कुशवाह, धनपाल सिंह यादव, रघुवीर सिंह यादव, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं राम राज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
औरैया :- सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिपरौली शिव में लाखों की लागत से खेरे के ऊपर बनी पानी की टंकी से जलापूर्ति पूरी तरह ठप ग्राम पंचायत वासियों ने प्रदर्शन कर तत्काल निर्बाध जलापूर्ति बहाल करने की माँग की।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know