गुमशुदा बच्ची को को0 देहात पुलिस ने महज 12 घण्टे के अन्दर सकुशल उसके परिजनो को किया सुपुर्द, अपनों से मिलकर बालिका के चेहरे पर लौटी मुस्कानः-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर गुमशुदा बच्चों की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे। उक्त निर्देश के क्रम में गुमशुदा बच्ची को थाना को0 देहात पुलिस ने आज दिनांक 21.02.2022 को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द कर बालिका के चेहरे पर मुस्कान लौटाई है।
दिनांक 20.01.2022 की रात्रि एक 08 वर्षीय लड़की जो अपने परिजनों से बिछड़ कर भटक गयी थी तथा अपने परिजनों का नाम पता बताने में असमर्थ थी। जिसको चौकी प्रभारी दर्जीकुआं पवन कुमार गिरी द्वारा महज 12 घण्टे के अन्दर खोजबीन कर बच्ची की मां जो प्राथमिक पाठशाला बेलवा बनघुसरा में काम करती है को बुलाकर सुपुर्द किया गया, अपनो से मिलकर बालिका के चेहरे पर मुस्कान लौटी तथा परिजनो ने गोण्डा पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। उक्त सराहनीय कार्य की आम जनमानस में भी काफी सराहना की जा रही है।
UP Police Santosh Mishra IPS Adgzone Gorakhpur Dig Devipatan Gonda Ceoup Lucknow Election Commission of India
Gonda se Ramkumar Shukla ki report
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know