*हरिओम ने आर्थिक मदद कर निभाई कन्यादान की रस्म*
*बिन पिता के किसी भी बेटी के लिये हमेशा मदद करने का दिया आश्वासन*
*पूर्व में भी दर्जनों लड़कियों की शादी में कर चुके हैं आर्थिक मदद*
*सोहावल/अयोध्या*
ज़िले भर में अपनी समाजसेवा से एक अलग बनाने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति हरिओम तिवारी ने तीन बेटियों की शादी में मदद कर कन्यादान बखूबी रस्म निभाई है। जिला सुल्तानपुर के बघराजपुर गाँव निवासी संजय मिश्रा,अमानीगंज के खंडासा थाने में पुलिसकर्मियों के लिये खाना बनाने वाले व्यक्ति की पुत्री तथा रुदौली निवासी अजय तिवारी की बहन की शादी की सूचना हरिओम को फ़ोन के माध्यम से प्राप्त हुई थी। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण तीनों व्यक्तियों की यथासम्भव मदद कर समाज के नाम एक अच्छा संदेश देने का काम किया है। वो कहते हैं कि यदि ईश्वर ने हमें इस लायक बनाया है तो मैं किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने में क्यों पीछे हटूं। उन्होंने अन्य सामर्थ्य लोगों से भी जरूरतमंद तथा ग़रीब व्यक्तियों की मदद करने की अपील की है। ज्ञात हो कि खंडासा थाने में काम करने वाले व्यक्ति की मदद करने पर हरिओम की मदद थाना प्रभारी तथा उनका पूरा स्टाफ़ भी कर रहा है। हरिओम ने कहा कि आगे भी जिस किसी भी बेटी के सर से पिता का साया उठ गया है, उसके मदद के लिये विशेष रूप से आगे रहूंगा। ज्ञात हो कि हरिओम इससे पूर्व में भी दर्जनों लड़कियों की शादी में आर्थिक मदद कर चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know