हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट

भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज में तहसील स्तरीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता सम्पन्न

रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय दारीचौरा , मेंहदी में भारतीय की अंशिका , स्लोगन में एमवाई की अर्चिता, पोस्टर पेंटिंग में भारतीय के दौलत सिंह अव्वल 


 मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक किया जाना जरूरी, सभी निर्भय होकर करें मतदान - गोविन्द राम डीआईओएस उतरौला(बलरामपुर)  जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम के आदेशानुसार तहसील स्तरीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला में आयोजित में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य केके सरोज ने किया।  प्रतियोगिता में भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज,  मोहम्मद युसूफ उस्मानी इण्टर कालेज उतरौला एवं राजकीय इण्टर कालेज दारीचौरा ने प्रतिभाग किया। डीआईओएस गोविन्द राम ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने हेतु तीनों तहसीलों में मतदाता जागरूकता पर विविध कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। जनपद स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कराए गए हैं। शिक्षकों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को भी जागरूक किया जा रहा है। हम  सभी के प्रयास से मतदाताओं में जागरूकता बढ़ रही है। प्रतियोगिता चार विधाओं  मेंहदी, रंगोली,स्लोगन तथा पोस्टर पेण्टिंग में आयोजित की गई। मेंहदी प्रतियोगिता में भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला की छात्रा अंशिका मिश्रा और सोनी मिश्रा ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय इण्टर कालेज दारीचौरा की छात्रा सोनी जायसवाल ने तीसरे स्थान पर रहीं। पोस्टर पेंटिंग में  भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला के छात्र दौलत सिंह तथा सूरज प्रताप मौर्य ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय और मोहम्मद युसूफ उस्मानी इण्टर कालेज की छात्रा बुशरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन में मोहम्मद युसूफ उस्मानी की छात्रा अर्चिता विमल ने प्रथम, भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला की छात्रा सोनाली एवं छात्र विशाल गुप्ता ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कालेज दारीचौरा की छात्रा सुरुचि जायसवाल व नन्दन जायसवाल ने प्रथम, भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला की अंशिका मोदनवाल, प्रीती यादव, शिवानी त्रिपाठी की टीम ने द्वितीय और माही सेन,कुमकुम, अंशिका की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल में राजकीय दारीचौरा की शिक्षिका सुवर्चा, मोहम्मद युसूफ उस्मानी के शिक्षक मोहम्मद सलमान  एवं भारतीय उतरौला के राममोहन श्रीवास्तव शामिल रहे। प्रधानाचार्य केके सरोज द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एमपीपी प्रधानाचार्य जीपी तिवारी ने कहा कि पूर्व के वर्षों में हमारे जनपद का मतदान प्रतिशत अन्य जनपदों के सापेक्ष कम रहा। ऐसे कार्यक्रम से लोगों को जागरूक किया जा सकता है। मोहम्मद युसूफ उस्मानी के प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम सब मिलकर लोगों को जागरूक करें,तभी मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है। हम सब  निर्भय होकर और विना किसी लालच के अच्छे प्रत्याशी को चुनें। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ल ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे उत्साह एवं उमंग से शामिल होकर एक अच्छे प्रत्याशी को चुनें । प्रधानाचार्य केके सरोज ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त किया। तथा छात्र/छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षक राकेश प्रताप सिंह, अब्दुल रहमान सिद्दीकी, मोहिउद्दीन, बदरेआलम, शरद कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा, मोहम्मद इस्लाम, दुर्गा प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार, दीपक चौरसिया, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, दुर्गेश कुमार,जितेन्द्र कुशवाहा, अर्पण पाण्डेय, यशपाल सिंह  सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।
------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने