हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट

उतरौला(बलरामपुर) पिछले विधानसभा चुनाव में तीस प्रतिशत से कम मतदान केन्द्र पर शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। अपर जिलाधिकारी  राम अभिलाष ने शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए उतरौला तहसील सभागार में निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों की बैठक कर उन्हें मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया। 
विधानसभा उतरौला क्षेत्र के ग्राम रैगाई भू पच्चीस प्रतिशत, ग्राम धौरहरा में सताइस प्रतिशत, ग्राम रमवापुर कला में उन्नतीस प्रतिशत, ग्राम डुडुहिया मस्जिदिया में उन्नतीस प्रतिशत, ग्राम भित्वरिया में पौने तीस प्रतिशत, ग्राम बौडिहार में तीस प्रतिशत व ग्राम छीटजोत में साढ़े इकतीस प्रतिशत मतदान पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में हुआ था। प्रशासन इस गांव के केन्दो पर शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए मतदाताओं में जागरूकता अभियान चला रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए तहसील सभागार में समस्त बीएलओ, सुपरवाइजर, लेखपालों की बैठक कर अभियान में जुट जाने को कहा। इसके साथ प्रशासन ने बड़े बड़े होल्डिंग, पोस्टर प्रशासन से मंगाकर प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जा रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने