_भामसं ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल खोलने की मांग की_ 
न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही - वोलकेम प्राइवेट लिमिटेड श्रमिक संघ ने श्रम राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई को ज्ञापन भेजकर ईएसआई ( कर्मचारी राज्य बीमा निगम ) अस्पताल एवं लोकल ऑफिस खोलने की मांग की ।भामसं के मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार पिंडवाड़ा तहसील में 22783 आईपी होने के बावजूद भी ईएसआई अस्पताल एवं लोकल ऑफिस के आदेश नहीं हो रहे हैं । कर्मचारियों ने क्षेत्रीय निदेशक जयपुर कार्यालय को ईएसआई अस्पताल एवं लोकल ऑफिस खोलने का प्रपोजल भिजवा दिया है ।समस्या गंभीर है क्योंकि  प्राइवेट अस्पताल द्वारा आईपी कर्मचारियों का इलाज नहीं हो रहा है ।निजी अस्पताल यह कहते हैं कि उनके पास कोई आदेश नहीं है। ईएसआई कर्मचारियों के मेहनत का पैसा कटौती के रूप में हो रहा है । लेकिन आस-पास कोई अस्पताल की सुविधा नहीं होने से आईपी के कर्मचारी  सदस्यों में भारी आक्रोश है । श्रम राज्य मंत्री के सिरोही आगमन पर शिष्टमंडल ने श्रम राज्यमंत्री से जल्द ही अस्पताल एम ऑफिस खोलने के आदेश करने की गुहार की । एसआई कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि ईएसआई अस्पताल एवं लोकल ऑफिस नहीं खोला गया तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा । जिससे अशांति फैल सकती है कर्मचारी यदि मजबूर हुए तो आंदोलन व कोर्ट का सहारा लेने को विवश होंगे । शिष्टमंडल में भारतीय मजदूर संघ जिला सिरोही के जिला अध्यक्ष गणेश सिंह गुर्जर , भामसं के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेवा शंकर रावल ,मांगू सिंह भाटी, रेशमा राम गरासिया, कृष्ण पाल सिंह , रामसिफता राय सहित वोलकेम प्राईवेट लिमिटेड , अल्ट्राट्रेक व भामसं के दर्जनों  ईएसआई कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने