निर्माण के दौरान छज्जा गिरा,मजदूर की दबकर हुई मौत
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र के बेलाहरी गांव में छज्जा निर्माण के दौरान अचानक भरभराकर ढह गया। इससे निर्माण में लगे तीन मजदूर मलबे में दब गए। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं दो श्रमिक घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है।टांडा कोतवाली क्षेत्र के बेलाहरी गांव में शनिवार को निर्माणाधीन मकान में छज्जे का निर्माण हो रहा था। मजदूर निर्माण में लगे हुए थे। अचानक निर्माणाधीन छज्जा भरभराकर ढह गया। इससे काम रहे तीन मजदूर मलबे में दब गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।लगभग आधे घंटे के अथक प्रयास के बाद मलबा हटाया गया तो गौरा बुजुर्ग निवासी मजदूर लालजी (35) की मौत हो चुकी थी, जबकि इसी गांव निवासी जगदीश व उमाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को सीएचसी टांडा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने लालजी को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया। जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know