शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा (फ़ातिमा हेल्थ मेला)स्वास्थ्य शिविर।।


बलरामपुर के फातिमा स्कूल में लगातार तीसरे दिन भी मिशन मेडिकेयर हास्पिटल तथा फरियाद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में आज स्कूल के 325 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई। फरियाद फाउंडेशन के संस्थापक डा. अख्तर रसूल तथा महिला चिकित्सक डा. सना फरहीन ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कैम्प का शुभारंभ फ़ातिमा स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अरुण मोरस  ने किया। 
मेगा हेल्थ कैम्प को सम्बोधित हुए फादर अरुण मोरस ने कहा कि मेडिकेयर हास्पिटल तथा फरियाद फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित यह चिकित्सा शिविर बेहद प्रसंशनीय है। इसका लाभ बच्चों को मिला है। 
उन्होंने इसके लिए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष को बधाई दी। मेगा चिकित्सा कैम्प के आयोजक फरियाद फाउंडेशन के संस्थापक डा. अख्तर रसूल ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इनके स्वास्थ्य को लेकर सभी को परवाह होना चाहिए। स्वस्थ बच्चा ही एक अच्छा विद्यार्थी होने के साथ-साथ आगे चलकर देश का जिम्मेदार नागरिक बन सकता है। उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य सम्बन्धी कई जानकारियां दीं। फातिमा स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर अरुण मोरस ने संस्था एवं आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। फरियाद फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस मेगा चिकित्सीय कैम्प में स्कूल के अब तक लगभग 800  बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं दी गईं और शिविर करीब एक दिन और संस्था के अध्यक्ष डॉ अख्तर रसूल खान ने बताया कि कैम्प लगभग 1 दिन और चलेगा जो अब 3 मार्च के बाद बाकी बचे बच्चों का परीक्षण किया जाएगा।।
 कैम्प के दौरान बच्चों को ब्लड टेस्ट भी किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चे बेहद उत्साहित दिखे।
 इस अवसर पर डा. अख्तर रसूल व व डा. सना फरहीन ने एक-एक कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान उर्मिला पैथॉलाजी के अमन,  सीनियर प्रधानाध्यापक कास्पर रानी, रेखा, संता, सहायक शिक्षक दुर्गा प्रसाद, देवांश मिश्रा, संदीप श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, कुसुम तिवारी, अल्फोसिया मेरी बास्को, जितेन्द्र व ममता यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।


उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़ 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने