अमेरिका में आईआईटी बीएचयू फाउंडेशन के चेयरमैन और आईआईटी बीएचयू (तत्कालीन आईटी) में 1967 बैच के मैकेनिकल इंजीनियर नरेश सी. जैन ने पुरा छात्र का दायित्व निभाते हुए पांच करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। डायमंड एक्सप्रेस कार वॉश इंक. के संस्थापक नरेश जैन के अनुदान से स्कूल ऑफ डिसीजन साइंसेज एंड इंजीनियरिंग का बुनियादी ढांचा खड़ा होगा।स्कूल ऑफ डिसीजन साइंसेज एंड इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी और पीएचडी पाठ्यक्रम का संचालन होगा। यह नया स्कूल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना सहित डिसीजन विज्ञान के प्रौद्योगिकी और प्रबंधन में आधुनिक अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगा। जैन ने बताया, मुझे आईआईटी (बीएचयू) में बेहतर शिक्षा नहीं मिल सकती थी, जिसे तब बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज (बेंको) कहा जाता था। अमेरिका जाने से पूर्व मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और कॉर्नेल विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठित मास्टर कार्यक्रम में प्रवेश लिया। उन्होंने कहा, मैं भाग्यशाली था कि मुझे बेन्को में पूरी छात्रवृत्ति मिली जिसमें ट्यूशन फीस, कमरा और भोजन शामिल था। मैं भारतीय करदाताओं का ऋणी हूं जिन्होंने मेरी शिक्षा के लिए भुगतान किया। अब मैं अपनी मातृ संस्था को अपना कर्ज चुकाने पर कृतज्ञता महसूस कर रहा हूं।
आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि वर्तमान दौर में शैक्षिक संस्थानों की भूमिका और जिम्मेदारी असाधारण रूप में विस्तृत हो रही है। नरेश सी. जैन स्कूल ऑफ डिसीजन साइंसेज एंड इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के छात्रों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know