*पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब*
संवाददाता राम कुमार यादव
बहराइच। जनपद के गेंद घर मैदान में आयोजित समाजवादी पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर प्रहार किया। अखिलेश यादव ने कहा कि चौथे चरण में ही सपा और गठबन्धन को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग डरे हुए हैं। उनकी गाड़ियों और घरों से झण्डे उतरना शुरू हो गये हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ बोलते हैं वहीं बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते हैं। जबकि देश के सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा सफेद झूठ बोलते हैं। अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा द्वारा की गई घटना पर चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मंत्री का पुत्र किसानों को कुचल कर मार डालता है और जब विपक्ष आवाज उठाता है तब उसे जेल भेजा जाता है। लेकिन अब वह जमानत पर रिहा हो चुका है। लेकिन जनता उसे जमानत नहीं देने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग कहते थे कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज में चलेंगे जब वह सरकार में आए तो उन्होंने हवाई जहाज ही बेच दिये, रेलवे को बेच दिया, रेलवे स्टेशन बेच दिया और बंदरगाह बेच दिया, उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सात सौ बार भी कान पकड़ कर उठक बैठक करें जनता उनको माफ करने वाली नही है। उत्तरप्रदेश का चुनाव जनता खुद लड़ रही है। अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग गर्मी निकालने की बात कर रहे थे हम नौजवानों को पुलिस और फ़ौज में भर्ती करेंगें नौंजवान बाबा का भांप निकाल देंगे। उन्होंने कहा कि काका गये हैं तो बाबा भी चले जांयगे अखिलेश ने कहा कि घोर परिवार वादी कहा जाता है हमें खुशी है कि हम परिवार वाले हैं। एक परिवार वाले का दुख एक परिवार वाला ही समझ सकता है। जिसका परिवार नही वह क्या जाने। सपा सुप्रीमो ने कहा कि हिटलर के जमाने मे एक प्रोपगंडा मिनिस्टर था मगर भाजपा की पूरी की पूरी सरकार झूठ बोलती है झांसा देने वालों से सावधान रहना। अखिलेश ने बैंकों में हुवे घोटाले की बात करते हुए कहा कि 28 बैंकों का पैसा 28 करोड़ एक व्यकित लेकर भाग गया सरकार को पता ही नही कहां भाग गया। उन्होंने मुस्कराते हुवे जनता से पूछा कि बैंकों का पैसा लेकर भागने वाले लोग कहां के हैं आपको पता है। अखिलेश यादव ने गृहमन्त्री अमित शाह के ताजा चर्चित बयान को लेकर कहा कि भाजपा घबराई हुई है। वह कहते हैं कि 12 वीं क्लास पास कर जो इण्टर में एडमिशन करायेगा उसे लेपटाप देंगें। गनीमत यह रही कि उन्होंने यह नही कहा कि इण्टर पास कर जो हाई स्कूल में जायेगा उसे देंगें। उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुवे कहा कि सपा ने तय किया है। कि किसानों की सभी फसलों पर एम.एस.पी. लगेगी। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाली होगी, 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, 69 हजार शिक्षक की भर्ती घोटाले की जांच होगी संविदा कर्मियों और शिक्षा मित्रों को रेगुलर किया जायेगा। पढ़ी लिखी इण्टर पास बच्चियों को 36 हजार मिलेगा और के.जी. से लेकर पी.जी. तक लड़कियों की शिक्षा मुफ्त रहेगी। उन्होंने बी.एड. पास बेरोजगार युवक युवतियों के समायोजन का भी भरोसा दिया। अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब तक 100 नम्बर थी पुलिस ठीक थी 112 होने पर पुलिस भी गड़बड़ा गई। अखिलेश यादव ने सपा की सरकार बनने पर और भी कई वायदे किये। आखिर में उन्होंने कहा कि यू पी में का बा जबसे यह गाना आया है यू.पी. में बाय बाय बाबा हो गया है।
उन्होंने सभी से सपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभी से जमकर वोट करने की अपील की। अखिलेश यादव के मंच पर पूर्वमंत्री मटेरा विधायक यासर शाह, पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, सदस्य विधान परिषद हाजी इमलाक खान, सपा जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव, डाक्टर मो0 आलम सरहदी, भगत राम मिश्रा, अब्दुल मन्नान, शाश्वत जोशी, प्रमोद सिंह जादौन, पूर्व सांसद सावित्री बाई फूले, नसीब उन्निशा, पूर्व ब्लाक प्रमुख मो0 रफ़ि, जीशान, सुऐब खान, नौशाद प्रधान, के अलावा प्रत्याशियों में मारिया शाह, माधुरी वर्मा, के.के. ओझा, अक्षयबर नाथ कनौजिया भी मौजूद दिखे। सभा का संचालन पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफर उल्ला खाँ बन्टी ने किया।अखिलेश यादव के आगमन पर बसपा भाजपा छोड़ आज दर्जनो लोग सपा में सम्मलित हुवे जिनमे मुख्य रूप से मो0 अब्दुल्ला, परशुराम कुशवाहा थे। अखिलेश यादव को सुनने के लिये गेन्द घर मैदान पर बहुत भीड़ सुबह से ही जमा थी पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ था जिसमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know