रूसी टैंक ने कार को रौंदा, यूक्रेन से खौफनाक वीडियों हुआ वायरल
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी सेना ने यूक्रेन के कई इलाकों पर हमला किया है और सैन्य ठिकानों को तहस-नहस कर दिया है. इस बीच बताया जा रहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीएव की सड़कों पर भी जंग छिड़ चुकी है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर चल रहा एक टैंक अचानक से अपना रास्ता बदल लेता है और एक कार को रौंद देता है. टैंक कार के ऊपर ही चढ़ जाता है, जिससे कार बुरी तरह से दब जाता है. अब इस कार में कितने लोग बैठे हुए थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इतना तो यकीन के साथ जरूर कहा जा सकता है कि कार में बैठे सभी लोगों की जान चली गई होगी. बताया जा रहा है कि कार को रौंदने वाला टैंक रूस का था, जो यूक्रेन की सड़कों पर घूम रहा था.
दिल दहला देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @JasonHanifin नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि यह चौंका देने वाला नजारा है, जिसमें एक टैंक अचानक से अपना रास्ता बदल देता है और कार के ऊपर चढ़ जाता है. महज 25 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 7 मिलियन यानी 70 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कुछ यूजर्स ने इस घटना को रूसी सेना का अमानवीय कारनामा बताया है. वहीं, वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने कमेंट्स में बताया है कि इस हादसे में चमत्कारिक रूप से कार चला रहे ड्राइवर की जान बच गई है.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know