हिन्दीसंवाद के लिए रूप नारायण यादव की रिपोर्ट

*घटिया सामग्री से हो रहा इंटरलॉकिंग निर्माण*

*अधिकारी ग्राम वासियों की बात सुनने को तैयार नहीं*

*मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों को लिखा पत्र*

कैसरगंज(बहराइच)विकास खंड फखरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत ससना में ग्राम प्रधान प्रधान द्वारा घटिया इंटरलॉकिंग निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों को पत्र के माध्यम से जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है ।हालांकि देखा जाए तो इस वक्त अधिकारी चुनाव में व्यस्त हैं।चुनाव का फायदा उठाकर ग्राम प्रधान एवं खंड विकास अधिकारी की मिलीभगत से इंटरलॉकिंग घटिया निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है जिससे ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है।ग्रामवासी देव नारायण पांडे द्वारा बताया गया है कि ग्राम पंचायत के किसी भी सदस्यों का कोई प्रस्ताव नहीं है,जो रोड बनवाया जा रहा है उसमें पीला ईटा लगवा कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है,उक्त के संबंध में  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ एवं प्रदेश तथा जिले के सभी उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के माध्यम से जांच की मांग की गई परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।धड़ल्ले से सरकारी धन को दुरुपयोग ग्राम प्रधान एवं खंड विकास अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। देव नारायण पांडे ने कहा है कि अगर प्रशासन संज्ञान नहीं लेगा तो मुझे हाई कोर्ट जाना पड़ेगा तो मैं जाऊंगा।लेकिन सरकार के धन का दुरुपयोग मुझे बर्दाश्त नहीं है।




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने