औरैया // रिस्पत खोरी के युग में अफसर सब कुछ भूल जाते है और अजीवो गरीब हरकत करने से भी बाज नहीं आते सदर ब्लाक कार्यालय के अफसरों ने एक वृद्ध को ‘मुर्दा’ बताकर उसकी पेंशन रोक ही दी जब कि वृद्ध का कहना है कि उसे दिसंबर 2020 से पेंशन नहीं मिल रही है उसने सचिव और प्रधान पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है और जिलाधिकारी से जाँच कर कड़ी कार्रवाई की माँग की है बमुरीपुर निवासी वृद्ध रामदत्त ने बताया कि उसकी 19 दिसंबर 2020 से पेंशन रोक दी गई इस संबंध में उसने जनवरी 2021 को जिला समाज कल्याण विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी समाज कल्याण अधिकारी की ओर से बताया गया कि 2019-20 में विकास खंड स्तर पर कराए गए सत्यापन में उन्हें मृत दर्शाया गया था इस कारण वृद्धावस्था पेंशन रोक दी गई इसके बाद पीड़ित ने जून 2021 में अपने को जीवित दर्शाते हुए सभी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन किया यहाँ तक की जुलाई 2021 को बीडीओ कार्यालय औरैया में सभी दस्तावेजों की एक कापी जमा की बावजूद इसके आज तक उसकी पेंशन नहीं शुरू हुई पीड़ित ने बताया कि सरकारी दस्तावेजों में उसे मृत दिखाकर धोखाधड़ी की गई और उसका अंत्योदय राशन कार्ड भी काट दिया गया पीड़ित ने जिलाधिकारी से पूरे प्रकरण की जाँच कराने और सत्यापन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है लोगों का कहना हाँ की इस तरह की हरकत करने वाले अधिकारियों के खिलाफ तत्काल विभागीय कार्रवाई के साथ साथ ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को तत्काल जेल भेजा जाना चाहिए जिससे गरीबों की हितों की रक्षा हो सके।
औरैया :- रिस्पत खोरी के युग में अफसरों ने वृद्ध महिला को ‘मुर्दा’ बताकर रोक दी पेंशन।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know