काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही में आज दिनांक 27 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों द्वारा चतुर्थ एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत  विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक रेली निकाली गई। रेली को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रेली में छात्र छात्राओं ने *नर हो या नारी मतदान हम सबकी जिम्मेदारी*  *जाति पर न धर्म पर वोट दो कर्म पर* जैसे नारे लगाते हुए छात्र छात्राएं महाविद्यालय के मुख्य द्वार से निकलकर प्रोफेसर कॉलोनी, महिला थाना, जिला अस्पताल तथा नगर का भ्रमण करते हुए पुनः मुख्य द्वार से वापस आए । वापस आकर महाविद्यालय के ई लाइब्रेरी भवन में एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में छात्र छात्राओं की ओर से आशीष यादव, मानसी शुक्ला, आदर्श तिवारी ,सत्यम पांडे, सौरव यादव, अनमोल दुबे, श्याम सूरत तिवारी, सूरज गुप्ता, शुभम यादव, अंकिता मौर्य आदि छात्र छात्राओं ने अपने विचार रखे । इस बौद्धिक गोष्ठी में आज के मुख्य वक्ता समाजशास्त्र विभाग के डॉक्टर सूर्यनाथ खरवार और विशिष्ट वक्ता संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर रिचा यादव रही। डॉक्टर खरवार ने बताया युवा में अपार शक्ति होती है वह  परिणाम बदलने की शक्ति रखता है। इसलिए लोकतंत्र में  युआ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।  डॉ ऋचा ने बताया मतदाता जागरुकता दिवस आज राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। और निष्पक्ष लोकतंत्र का निर्माण करने में सहयोग करें। इस कार्यक्रम के तहत महाविद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रम जैसे पोस्ट रंगोली निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिससे अधिक से अधिक लोग जागरुक होकर अपना मत दे। इस अवसर पर डॉक्टर किरण शर्मा , डॉ प्रीति कुमारी, डॉक्टर मेघना त्रिपाठी  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एन डोंगरे सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक प्राध्यापिकाये उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष आर्य ने किया। कार्यक्रम में डॉ मोनिका सरोज तथा डॉ कामिनी वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने