अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत चरितार्थ हो रही स्वास्थ्य विभाग के ऊपर
हिल्टन पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नाम से संचालित विद्यालय
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। संचालक तो कहता है कि कोचिंग का रजिस्ट्रेशन है परंतु किसी भी प्रकार का कोर्स संचालित करने के आदेश नहीं है फिर भी अकबरपुर से जलालपुर मार्ग पर नगर पालिका क्षेत्र के अंदर हिल्टन पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नाम से संचालित हो रहा है मेडिकल के डिप्लोमा नर्सिंग एएनएम, जेएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बीएससी नर्सिंग, बी फार्मा, डी फार्मा, डीएमएलटी तक की डिग्रियां छात्रों को देने की खुलेआम प्रशासन को दे रही चुनौती। हॉस्टल की भी व्यवस्था उपलब्ध है। जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो पर यह कहावत सटीक बैठती है अंधेर नगरी चौपट राजा......। मेडिकल स्टोर भी संचालित हो रहा है वाह अंबेडकर नगर प्रशासन! मिली जानकारी के अनुसार किसी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की छत्रछाया में फल फूल रहा है यह अवैध कारोबार कब तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी की छत्रछाया में फलता फूलता रहेगा आखिर क्या कारण है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही करने से दूर भागता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know