न्यूज रणजीत जीनगर
राजसमंद- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद पर विश्व स्काउट दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव शिविर में आज दूसरे दिन आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के नान जी गुर्जर व मोहनलाल वर्मा ने ध्वाजारोहण किया। कब बुलबुल को संबोधित करते हुए श्री गुर्जर ने जिला मुख्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कब बुलबुल को विभिन्न बाल गीतों का अभ्यास कराया। सी.ओ. स्काउट छैल बिहारी शर्मा ने मोगली की कहानी पर आधारित "का" अजगर का खेल खिलाया, जिसमें कब्स बालकों ने बडे उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय वार देशभक्ति गीत गवाये गये। पोस्टर प्रतियोगिता में कब विभाग में अभिषेक कुमार प्रथम, निर्देश प्रजापत द्वितीय, व शिवम बैरवा तृतीय स्थान पर रहे। बुलबुल विभाग में दुर्गा प्रथम, कोमल द्वितीय, प्राची तृतीय स्थान पर रहे।
शिविर संचालन में रामचंद्र शर्मा, धर्मेंद्र कुमार गुर्जर, राधेश्याम राणा, रामसिंह चौहान,धर्मेंद्र कोठारी, नानालाल कुमावत, नारायण लाल सुथार, श्रीमती उर्मिला पुरोहित, निर्मला धोबी, डॉ. ऊषा शर्मा, अनुपमा कसेरा, कुमुद बागोरा, कलावती शर्मा, व रोवर्स, रेंजर्स की टीम ने सहयोग किया। जिला स्तरीय शिविर में जिले के पंजीकृत विद्यालयों से 85 कब बुलबुल ने प्रभारियों के नेतृत्व में भाग लिया। वीर गर्जना व राष्ट्रगान के साथ शिविर संपन्न हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know