औरैया // चुनाव ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है CDO ने पोलिंग पार्टी में न पहुंचने वाले 75 से अधिक कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है जिससे ड्यूटी में शामिल न होेने वाले कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है विधानसभा चुनाव में शिक्षा विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, कृषि उत्पादन मंडी समिति, भूमि संरक्षण विभाग, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन कार्यालय व अधिशाषी अभियंता नलकूप विभाग के 75 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी 20 फरवरी को हुए मतदान केंद्रों पर लगी थी उक्त कर्मचारी 19 फरवरी को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान अनुपस्थित रहे CDO ए के सिंह ने बताया कि गैरहाजिर रहे सभी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
औरैया :- चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहे 75 से अधिक कर्मचारियों का कटा एक दिन का वेतन।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know