करहल के जसवंतपुर ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, पुनर्मतदान में अब तक 73.67 प्रतिशत वोट पड़े
      गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
उत्तर प्रदेश विधानसभा के चौथे चरण में करहल के बूथ संख्या - 266 प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर पर पुनर्मतदान जारी है। पुनर्मतदान में जसवंतपुर के मतदाताओं ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

पांच बजे तक 73 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है। 20 फरवरी को इसी बूथ पर कुल 72.50 फीसदी वोट पड़े थे। अभी मतदान का एक घंटा बाकी है।

यहां बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। शुरुआती दो घंटे में 17 फीसदी मतदान हुआ, यहा आंकड़ा 11 बजे तक 36.38 फीसदी हो गया। दोपहर एक बजे तक 50.04 वोट पड़े गए। दोपहर तीन बजे तक 64.69 मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक जसवंतपुर ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच दोबारा पुनर्मतदान जारी है।

प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर में 20 फरवरी को यहां मतदान संपन्न हुआ था। मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग की शिकायत भजपा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने की थी। इसके बाद प्रेक्षक करहल चंद्र कुमार जमातिया ने पुनर्मतदान की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी थी। निर्वाचन आयोग के आदेश पर चौथे चरण के साथ जसवंतपुर में पुनर्मतदान हो रहा है।

20 फरवरी को हुए मतदान के दौरान जसवंतपुर स्थित मतदेय स्थल पर कुल 72.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। गांव के कुल 1113 मतदाताओं में से 807 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 457 पुरुष मतदाता और 350 महिला मतदाता शामिल हैं। करहल सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल को इसी सीट से उतारा है। बसपा से कुल्दीप नरायन चुनाव मैदान में हैं। 48 साल बाद दूसरी बार इस सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ। 20 फरवरी को करीब 65 फीसदी वोट डाले गए थे।

जसवंतपुर स्थित मतदेय स्थल संख्या 266 पर बुधवार को सुबह सता बजे से मतदान शुरू हो गया। इसके लिए मंगलवार देर शाम तक पोलिंग पार्टी पहुंच गई। पुनर्मतदान के दौरान भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पूरी मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग के साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद हैं। इसके साथ-साथ अर्धसैनिक बल और पुलिस बल तैनात किया गया है। मंगलवार को पोलिंग पार्टी की रवानगी और ईवीएम आदि उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी और कर्मचारी तैयारी में जुटे रहे। जसवंतपुर मतदान केंद्र पर मतदान की गोपनीयता भंग होने पर तैनात कार्मिकों पर कार्रवाई की गई है। निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) करहल जयप्रकाश की रिपोर्ट के आधार पर दो शिक्षिकाओं को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। अन्य विभागाध्यक्षों को भी कार्रवाई के लिए निर्वाचन अधिकारी ने पत्र लिखा गया है। उधर, इस बूथ के मतदान कार्मिकों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने