जौनपुर : पत्रकार विकट परिस्थितियों में कार्य करते हैं। देवर्षि नारद की भांति पत्रकार जहां जरूरत होती है, वहां पहुंच जाते हैं। उक्त बातें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्या ने कहीं। वे मंगलवार को जौनपुर पत्रकार संघ के 19वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को उठाना पत्रकार संगठनों का कर्तव्य है।

मुख्य वक्ता आइएफडब्ल्यू के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने कहा कि आज तकनीकी युग है। पत्रकार घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से अपना कार्य करते हैं। पत्रकारों को आधुनिक सुविधाओं से संपन्न बनाने की जरूरत है। समारोह में सम्मानित अतिथि उत्तर प्रदेश प्रेस मान्यता संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि संसद और विधानसभाओं में शोर शराबे के बीच जनता की समस्याओं पर चर्चा नहीं हो पाती।

विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में कार्यपालिका से कम जिम्मेदारी पत्रकारों की नहीं है। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने कहा कि पत्रकारों के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा। पत्रकारों की समस्याओं का हल करने को एसपी सिटी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जौनपुर पत्रकार संघ के संरक्षक ओम प्रकाश सिंह ने संस्था का परिचय प्रस्तुत करते हुए आगन्तुकों का अभिवादन किया।

कुलपति ने कोरोना काल में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया। अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो. कीर्ति सिंह तथा संचालन महामंत्री डा. मधुकर तिवारी ने किया। संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने आभार जताया। इस अवसर पर डा. प्रेमचंद्र विश्वकर्मा, डा. सूर्यप्रकाश सिंह मुन्ना, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, सभाजीत द्विवेदी प्रखर, डा. इंद्रसेन सिंह मुन्ना, रवींद्र सिंह, प्राचार्य डा. समरबहादुर सिंह, डा. मनोज मिश्र, डीसीएफ के चेयरमैन धनंजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने