औरैया // जिला खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट खोरों के खिलाफ त्योहारों के मुद्देनजर अभियान चलाया इस दौरान टीम ने कई प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए वहीं अवैध रुप से संचालित हो रहे पानी के दो प्लांट को भी पूरी तरह सीज कर दिया गया त्योहारों के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थ से आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए खाद विभाग की अधिकारी डॉ. मंजुला सिंह के नेतृत्व में सघन छापा मार अभियान चलाया गया अछल्दा क्षेत्र में अवैध रुप से संचालित हो रहे मनोज कुमार व नीरज कुमार के पानी प्लांटों को सीज कर दिया गया मानकों की अनदेखी कर प्लांट संचालित किए जा रहे थे खाद्य विभाग की सख्त कार्रवाई को देखते हुए अवैध खाद्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया इसके उपरांत खाद्य विभाग की टीम ने कसबे के सराय बाजार स्थित राजेश कुमार के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर किसमिस का नमूना लिया इसी बाजार से टीम ने खाद्य कारोबारी वैभव के प्रतिष्ठान से बेसन, प्रशांत कुमार के प्रतिष्ठान से किसमिस का सैंपल लिया इसके बाद टीम बिधूना स्थित लोहामंडी पहुंची जहां अधिकारियों ने खाद्य पदार्थ के कारोबारी गिरिजाशंकर के प्रतिष्ठान से मखाना का सैंपल लिया चंदरपुर चौराहा पर स्थित प्रमोद उर्फ महेंद्र कुमार के प्रतिष्ठान से किसमिस का नमूना लिया अभिहित अधिकारी ने बताया पर्वों के मद्देनजर मिलावट खोरों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 5 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक चलाया जाएगा छापेमारी के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने