सुरियावां थाना क्षेत्र के गलहैया गांव में मंगलवार की रात में जमीनी विवाद को लेकर भाजपा नेता के भतीजे की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। रात में ही छापा मारकर छह लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।गलहैया गांव निवासी मुकेश सिंह भाजपा ज्ञानपुर मंडल में महामंत्री हैं। उनके भाई राकेश सिंह के पुत्र विशाल सिंह (24) मंगलवार की रात में शौच के लिए जा रहे थे। तभी गांव के ही कुछ लोग उसे जबरदस्ती पकड़कर कहीं किनारे ले गए। वहां उसकी पिटाई करने लगे। मुकेश सिंह ने बताया कि पिटाई करने की जानकारी विशाल के छोटे भाई ने मुझे बताया। मैं मौके पर पहुंच रहा था तभी पिटाई करने वाले भाग गए। विशाल के गर्दन के पीछे, आगे और चेहरे पर गड़ासे से वार किया गया था। तत्काल उसे लेकर ज्ञानपुर स्थित महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि तालाब में मत्स्य पालन को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में पहले भी पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया जा चुका है। आरोपी पहले से ही जान से मारने की धमकी देते आ रहे थे।
उधर, घटना की जानकारी मिलने पर गांव में पहुंची पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। जिला अस्पताल में देर रात तक परिवार के लोगों की भीड़ लगी रही। पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर हत्या की जानकारी हुई है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उधर, घटना की जानकारी मिलने पर गांव में पहुंची पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। जिला अस्पताल में देर रात तक परिवार के लोगों की भीड़ लगी रही। पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर हत्या की जानकारी हुई है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know