*बहराइच-लखीमपुर सीमा पर दूसरे दिन भी प्रशासन रहा मुस्तेैद*
*घटना में शहीद किसानो के दाह संस्कार के दिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह रहा सजग।*
*चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज व मोतीपुर के जालिमनगर हाईवे पर भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात।*
मिहींपुरवा/बहराइच- लखीमपुर के तिकुनिया में हुई घटना में नानपारा के भी दो किसानों की मौत हो गयी थी जिनका दाह संस्कार मंगलवार को होना था। किसानो के शव दाह संस्कार को पूरे सम्मान के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु दिन भर प्रशासन पूरी तरह सजग रहा।
इसी क्रम में मंगलवार को लखीमपुर बहराइच सीमा पर पुलिस प्रशासन ने नजर जमाये रखी।
नानपारा लखीमपुर नेशनल हाईवे पर स्थित थाना मोतीपुर के जालिम नगर चौकी पर थानाध्यक्ष मोतीपुर आर.पी. यादव पुलिस टीम के साथ मौजूद रहकर हाईवे पर गुजरने वाले सभी वाहनो को रोक कर पूछताछ की।
थाना सुजौली अंर्तगत चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर सुजौली थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह अपने जवानों के साथ मुस्तैद दिखाई दिए सुजौली पुलिस के जवान बहराइच- लखीमपुर सीमा पर लगातार 24 घंटे चौकसी करते देखे गये।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know