उतरौला (बलरामपुर) विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं तथा वाणिज्यक उपभोक्ताओं के लिए बकाया धनराशि जमा करने हेतु एक मुस्त समाधान योजना चलाई गई है।
जिसकी अवधि 21नवम्बर से 30नवम्बर तक है। उक्त जानकारी एसडीओ विद्युत उपकेंद्र उतरौला प्रशांत शेखर श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि इस योजना के तहत बकाया विद्युत बिल का भुगतान करके सौ प्रतिशत तक सरचार्ज का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही साथ दो किलो वाट तक के घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को बकाया धनराशि जमा करने हेतु 6महीने की मासिक किस्त में जमा करने का प्रावधान रखा गया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए संबंधित अधिशाषी अभियंता एवं एसडीओ कार्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्र के सीएसी केन्द्रों पर आनलाइन विद्युत बिल जमा करने की भी सुविधा है। इस योजना के अंतर्गत अस्थाई रूप से विच्छेदित बकायेदारों के प्रकरण व विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामले भी समाधान हेतु मान्य होंगे।
उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाकर अपने बिजली बिल समय से जमा कर दें जिससे भविष्य में कोई परेशानी न हो।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know