विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान क्रांति यूनियन जिला अध्यक्ष खलील शाह ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार नरेंद्र राम को सौंपा।
ज्ञापन में कहा है कि लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार के दोषी के पिता केंद्रीय मंत्री अजय टेनी को मंत्री पद से बर्खास्त करते हुए सभी दोषियों की गिरफ्तारी किए जाने, तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लिए जाने, एमएसपी की गारंटी व कानूनी दर्जा दिए जाने, बजाज चीनी मिल से किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराए जाने, किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे को वापस लिए जाने, बढ़ी बिजली दरों को वापस लेने के साथ ही हरियाणा के तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी बिजली की दर लागू किए जाने की मांग की है।
इस दौरान बछराज वर्मा, बड़े लाल पांडे, रामविलास, गंगा राम, बाबू राम ,गोविंद मौर्य, राम सागर, रमेश वर्मा, राधेश्याम, विश्वनाथ, अंकुर पांडे, अशोक द्विवेदी, आज्ञाराम, शिव कुमार वर्मा समेत अनेक किसान मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know