एक रुपया-एक ईंट का सिद्धांत देकर दुनिया को समाजवाद का संदेश देने वाले अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती गुरुवार को अग्रवाल समाज धार द्वारा सांकेतिक रूप में मनाई गई।
धार-अग्रवाल समाज धार द्वारा अग्रसेन जयंती पर धार के अग्रसेन चौक पर समाज अध्यक्ष योगेश अग्रवाल सहित समाज के युवा,बालिका, पुरूष व महिलाओं समस्त समाजगण द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई जिसके बाद महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया गया ओर महाराजा अग्रसेन जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प अग्रवंशियों ने लिया। सेवा और सहायता का संदेश सहित महाराजा अग्रसेन के जयकारों से अग्रसेन चौक गूंज उठा । वही समाज के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने कोरोना वायरस व डेंगू के संक्रमण के चलते जारी सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए व लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऐसे आयोजन सीमित रूप से आयोजित कर सांकेतिक रूप से पूजन- अर्चन कर महाआरती की गई।
आपको बता दें कि श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव अग्रवाल समाज धार के द्वारा दस दिवसीय धूमधाम से मनाकर भव्य शोभायात्रा धार नगर में निकाली जाती थी लेकिन 2 वर्षो से समाज के द्वारा विश्वव्यापी कोरोना महामारी व डेंगू के प्रकोप के कारण कोई भी बड़े आयोजन आयोजित नही किये गए।
कार्यक्रम में अनंत अग्रवाल,प्रमोद सेनापति, कल्याणमल अग्रवाल, राजेंद्र मोदी, मोहन अग्रवाल, डॉ. उमेश मित्तल ,डॉ. जिंदल, मना सेठ, पराग अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, विनय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आशीष गोयल, राजेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, अनूप गुप्ता ,वैभव अग्रवाल ,विनय अग्रवाल एवं समस्त अग्रवाल समाज जन, महिला मंडल के समस्त सदस्य उपस्थित थे ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्याम मंगल लेबड़ ने दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know