*राज्य खाद्य आयोग पहुंचा कोटेदारों का प्रकरण,नौ नवम्बर को होगी सुनवाई
बहराइच। गोदाम पर कम राशन मिलने से नराज कोटेदारों का मामला अभी तक शांत नही हुआ है। आरोप है कि शिकायती पत्र देने के कई दिन बाद भी कोई अधिकारी जांच करने नहीं पहुंचा जिससे नाराज कोटेदारों ने राज्य खाद्य आयोग उत्तर प्रदेश मे शिकायत दर्ज कराई है। आयोग ने प्रकरण संज्ञान मे लेते हुए जिला विपणन अधिकारी द्वारा गोदाम प्रभारी को नोटिस जारी कर कहा कि 9 नवम्बर दिन मे तीन बजे कार्यालय भवन लखनऊ विभूति खंड लखनऊ मे सुनवाई होगी। जांच आख्या समेत गोदाम प्रभारी उपस्थित हों। कोर्ट द्वारा एक प्रतिलिपि गोदाम प्रभारी को भेज दिया गया है। कोर्ट ने नोटिस मे शिकायत पत्र का उल्लेख अरते हुए कहा कि लल्लनप्रसाद,करीम,विश्वनाथ,उमेश प्रसाद,हीरा देवी, समेत कोटेदारों ने बताया कि जो राशन उन्हें वितरण के लिए दिया जाता है उसका वजन 42से 45  किलो रहता है जबकि कोटेदारों को 51 किलो प्रतिबोरी के हिंसाब से दिया जाता है। राशन काम रहता है जिसको वितरण करने में कार्ड धारकों से विवाद होता रहता है।गोदाम प्रभारी चोरी छिपाने के लिए कोटेदारों को ही गलत साबित कर देंते हैं।

गोदाम प्रभारी विकास गुप्ता ने बताया की खाद्द आयोग की नोटिस मिली है, उसे रिसीव कर लिया है। मुझे ज्यादा दिन यहां आये हुये नहीं हुआ है। कोटेदारों  से बात की जा रही है। प्रकरण सुल्झाने का प्रयास किया जा रहा है।


हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने