राज्यमंत्री पल्टूराम ने किया सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ, कहा सरकार की उपलब्धियों एवं लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिए जाने का है रचनात्मक माध्यम
दिनांक- 7 अक्टूबर 2021
देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले में सरकार की साढ़े 4 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का माननीय राज्यमंत्री होमगार्ड, सैनिक कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा श्री पल्टूराम जी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। माननीय राज्यमंत्री श्री पल्टूराम जी,महंत देवीपाटन मंदिर श्री मिथलेश नाथ योगी जी,माननीय विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ल व अन्य महानुभाव द्वारा फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री जी द्वारा प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालु व जनता को प्रदेश सरकार के उपलब्धियों एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान किए जाने का बहुत ही बेहतर माध्यम है, प्रदर्शनी के माध्यम से अधिक से अधिक जनता को प्रदेश सरकार के कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त होगी।
महंत देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर श्री मिथिलेश नाथ योगी जी ने सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहां की प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में आमजनमानस अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित होंगे।
प्रभारी जिला सूचना अधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि सरकार की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन 07 दिन तक देवीपाटन मंदिर प्रांगण में संचालित होगा। मेले में आने वाले श्रद्धालु अवश्य प्रदर्शनी का अवलोकन करें, प्रदर्शनी में आने वाले आगंतुकों को सरकार की योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल,भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह,श्री अजय सिंह पिंकू,शत्रुघ्न लाल सोनकर जनप्रतिनिधि गण व संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know