NCR News:दिल्ली में रहे बिना राशन कार्ड वालों को दिल्ली सरकार ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली में रहने वाले लगभग 40लाख लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी दिल्ली सरकार के तरफ से मुफ्त राशन मिलता रहेगा। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने 40लाख गैर पीडीएस लोगों के लिए खाद्यान्न खरीदने, वितरण और परिवहन के लिए 48.12448 करोड़ रुपए की मंजूरी दी।दिल्ली सरकार ने कोरोना के दौरान लॉकडाउन के चलने प्रभावित हुए प्रवासी श्रमिकों, असंगठित श्रमिकों, भवन निर्माण श्रमिकों, घरेलू नौकरों आदि, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से 25 मई 2021 को मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया था। इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज संपन्न कैबिनेट की बैठक में इसे आगे जारी रखने निर्णय लिया गया है। कैबिनेट के इस फैसले से दिल्ली में करीब 40 लाख गैर-पीडीएस लाभार्थी लाभांवित होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने