पीएम मोदी ने देश ही नहीं विदेशों में भी महानायक के रूप में पहचान बनाई - मुख्य वक्ता सबनानी

सेवा और समर्पण अभियान अंतर्गत प्रबुद्धजनो की संगोष्ठी हुई सम्पन्न, आयोजन में समाज के हर वर्ग के लोगो की रही सहभागिता

धार। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 20 वर्ष के सेवाकाल, जिसमें 13 वर्ष गुजरात के मुख्यमंत्री तथा 7 वर्ष भारत के प्रधानमंत्री के रूप में किए जा रहे निःस्वार्थ सेवा कार्य को उनके जन्म दिवस 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक 21 दिवसीय "सेवा और समर्पण अभियान" के रूप में भाजपा संगठन मना रहा है।  इसी अभियान के  अंतर्गत सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास सबका प्रयास को ध्यान में रखकर देश हित में किए जा रहे प्रधानमंत्री के सेवा कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 6 अक्टूबर बुधवार 2021 को  प्रबुद्धजनो की भव्य संगोष्ठी का आयोजन धार शहर के एक निजी गार्डन में किया गया। जिसमें जिले भर के साथ नगर के सभी प्रबुद्धजन एवं हर वर्ग के लोगो ने  संगोष्ठी को सुना। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी सहित  लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉं. प्रभुराम चौधरी, अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, धार-महू सांसद  छत्तर सिंह दरबार, विधायक नीना विक्रम वर्मा, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, पूर्व विधायक करण सिंह पंवार, समाजसेवी व शिक्षक श्रीकांत द्विवेदी मंचासीन रहे।
 प्रबुद्धजनो संगोष्ठी के आरंभ में अतिथियो द्वारा महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। सर्व प्रथम संगोष्ठी प्रभारी दीपक पवार द्वारा मंचासीन अतिथियो का परिचय देकर स्वागत किया। स्वागत भाषण भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि धार शहर में राजनैतिक व धार्मिक सम्मेलन के आयोजन कई बार भव्य रूप से हुए। लेकिन प्रबुद्धजनो का भव्य सम्मेलन संगोष्ठी के रूप में पहली बार हो रहा है। जिसमें हर वर्ग के लगभग 101 श्रेणियां बनाकर लोगों को आमंत्रित किया गया था और आज शहर के प्रत्येक वर्ग जैसे डॉक्टर, वकील, पत्रकार,फार्मासिस्ट, शिक्षक, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, नित्यानन्द भक्त मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल, विभिन्न समाज के प्रमुख, औद्योगिक संगठन, पेंशनर, कला क्षेत्र के लोग, खिलाड़ी, प्रोफेशनल स्टूडेंट्स, पूर्व सैनिक, नगर के सभी व्यापारी वर्ग  और  समाजसेवी, खिलाडी,युवा टीम आदि अनेक प्रकार के प्रबुद्धजन इस भव्य संगोष्ठी में गरिमामय उपस्थिति दे रहे है।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री श्री भगवान दास सबनानी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र  मोदी ने देश ही नहीं विदेशों में भी महानायक के रूप में पहचान बनाई है। मोदीजी ने 20 वर्ष के सेवाकाल में लाखों विकास कार्यो के साथ पिछले कार्यकाल बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने जो देश हित में ऐतिहासिक फैसले लिए वह राष्ट्र को मजबूत व देश को समृद्ध बना रहे है। चाहें वह धारा 370 हो या कृषि कानून हो या स्वच्छता मिशन, प्रधानमंत्री  आवास, तीन तलाक कानून, जन धन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, राम मंदिर निर्माण सहित कोरोना संक्रमण काल में जनता कर्फ्यू का निर्णय के बाद कोरोना वेक्सीन देश में बनाकर 140 करोड़ वाले भारत देश में मात्र 8 माह में 100 करोड़ से अधिक लोगों टीका लगाकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करना। यह कोई मानव नहीं महामानव ही कर सकता है।  
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सांसद छतर सिंह दरबार, विधायक नीना वर्मा ने किया व केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताया। साथ ही सफल संगोष्ठी की भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव को बधाई दी। सरस्वती शिशु मंदिर की बहनों द्वारा वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति दी गई। गुरु भक्त मंडल द्वारा संगोष्ठी परिसर में सु-मधुर गुरु गीत सुनाएं अतिथियों का स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, जिला महामंत्री मुकाम सिंह रावत, मनोज सोमानी, उमेश गुप्ता,सरदार सिंह मेड़ा, कुसुम सौलंकी ,मंडल अध्यक्ष नितेश अग्रवाल,श्री नित्यानंद गुरु भक्त मंडल से भोला यादव द्वारा किया गया।
संगोष्ठी का सफल संचालन अभियान एवं संगोष्ठी प्रभारी आशीष गोयल व आभार सेनापति मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर ने माना। उक्त जानकारी सेवा और समर्पण अभियान मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी। संगोष्ठी परिसर में भाजपा जिला संगठन द्वारा मोदी जी के जीवन पर आधारित एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका अवलोकन अतिथियों व शहर के प्रबुद्ध जनों ने अवलोकन किया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने