*प्रधान ने उखड़वा लिया सरकारी हैंड, ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त*
पयागपुर/ बहराइच। विकासखंड पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगदही दाखिला शिवदहा मे लगा सरकारी हैंडपंप को रिबोर कराने का झांसादेकर ग्राम प्रधान ने उखड़वा लिया जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से खंड विकास अधिकारी पयागपुर डॉ आदित्य त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र देकर किया है।
वहीं बरगदही गांव के प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार यादव, रामसेवक, अशोक कुमार, विजय राज, धर्मराज, अबरार अली, राम फकीरे, दुखहरण तिवारी, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1995 में सरकारी हैंडपंप लगा था। बगल में बना कुआं सूख चुका है। जिसे ग्राम प्रधान पंचरन नाथ ने चुनावी राजनीतिक दृंश बस हैंडपंप रिबोर का बहाना बताकर उखड़वा लिया करीब 15 दिन हो रहे दोबारा हैंडपंप नहीं लगवाया गया। जब ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से शिकायत की तो ग्राम प्रधान ने हैंडपंप लगाने से इंकार कर दिया ।जिससे शुद्ध पेयजल को लेकर ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। करीब डेढ़ सौ परिवार के लोगों में पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। इस बाबत में खंड विकास अधिकारी डॉ आदित्य त्रिपाठी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है ।मौके की जांच करा कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। इधर दूसरी तरफग्रामीणों ने इसकी शिकायती प्रार्थना पत्र थाना पयागपुर में भी ग्राम प्रधान के विरुद्ध दिया है।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know