NCR News:सुप्रीम कोर्ट में वकील और जज के बीच किसी मुद्दे पर कड़ी बहस होना आम बात है। मगर बुधवार को यूनिटेक मामले की वर्चुअल सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट का माहौल बेहद गर्म और तनावपूर्ण हो गया। सुनवाई के दौरान कंपनी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील विकास सिंह आपा खो बैठे और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘कोर्ट कितनी कंपनियां चलाएगा? कोर्ट आम्रपाली चला रहा है, सुपरटेक चला रहा है, अब यूनिटेक में भी हाथ डाल रखा है।’ पीठ ने उन्हें कई बार शांत होने को कहा, मगर वे तेज आवाज में बोलते गए। यूनिटेक प्रमोटरों की ओर से सिंह दलीलें दे रहे थे।इस पर शांत स्वभाव के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भी गुस्सा आ गया। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा, “आप कोर्ट पर इल्जाम लगा रहे हैं। आज आपकी भाषा क्या है? क्या ये कोर्ट में बात रखने का तरीका है? आपको पता है कि आपके इस व्यवहार का परिणाम पछतावे के रूप में भी हो सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know