पीड़िता पहुंची एसपी दरबार, नौकरी के नाम पर ढाई लाख नकद व जेवर ऐंठने, शारीरिक संबंध बनाने का लगाया आरोप
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी पीड़िता ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि चंद्रेश मौर्य पुत्र बुधिराम व राज कपूर पुत्र स्वर्गीय राम सरोज निवासी लोहरा, थाना अतरौलिया द्वारा प्राइवेट नौकरी दिलाने के लिए मुझसे 3 लाख 50 हज़ार मांगे थे, पीड़िता विश्वास कर अपने ससुर रामजीत मौर्य व रिशु मौर्य पुत्र स्वर्गीय सुखराज मौर्या के समक्ष ढाई लाख रुपया नगद दिया तथा बाकी पैसों के लिए अपना जेवर तक दे दिया।पीड़िता का आरोप है कि उपरोक्त लोगो द्वारा समस्त रुपया व जेवरात लेकर पीड़िता को केवल गुमराह कर रहे हैं और तरह-तरह से बात कर रहे। उपरोक्त लोगों द्वारा गरीब पीड़िता का मजबूरी में फायदा उठाते हुए नौकरी का झांसा देकर पीड़िता के इच्छा के विरुद्ध संबंध भी बनाते रहे। काफी दिनों बाद नौकरी की मांग करने पर उपरोक्त लोग पीड़िता का ढाई लाख रुपया जेवरात विश्वास तोड़ते हुए हड़प लिए तथा पीड़िता को गाली तथा जान से मारने की धमकी देने लगे ।चंद्रेश मौर्य अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया। पीड़िता किसी तरह से उन लोगों से मिली और अपने रुपए की मांग की तो पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके बच्चे को अगवा करने की बात कही गई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि थाने पर उपरोक्त लोगों के प्रभाव में मामला दर्ज नहीं किया गया और ना ही पीड़िता का मेडिकल कराया गया जिससे निराश पीड़िता एस पी दरबार पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई ।इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया ने बताया कि इस तरह का कोई मामला अभी तक थाने पर नहीं आया है, और न ही जिले से अभी तक मुझे कोई सूचना मिली है। अगर ऐसा मामला आता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी राज कपूर ने बताया कि मैं इस नाम की किसी महिला को जानता ही नहीं हूं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know