सरकार की अति महत्वाकांक्षी 939 परिवारों को मिलेगा शादी अनुदान

          गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर।  सरकार की अति महत्वाकांक्षी शादी अनुदान योजना जिले के 939 परिवारों के घर में खुशियां लाने में मददगार बन चुकी है। इस योजना के तहत पात्रों के खाते में शासन द्वारा 20 हजार रुपये की राशि भेजी जाती है। योजना के तहत शासन वर्ष 2021-22 में 1 करोड़ 87 लाख 80 हजार रुपये की धनराशि पात्रों के खाते में भेज चुका है। इतना ही नहीं 239 पात्र ऐसे हैं, जिन्हें योजना का लाभ देने की प्रक्रिया गतिशील है। जल्द उनके भी खाते में 47 हजार 80 हजार रुपये की राशि भेज दी जाएगी। समाज कल्याण विभाग पात्रों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है।
बताते चलें कि प्रदेश की योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद बेटियों के हाथ पीले करने में गरीब परिवारों को होने वाली कठिनाइयों को प्राथमिकता से लिया। न सिर्फ शादी अनुदान योजना को जारी रखा बल्कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भी शुरू की। इस योजना के तहत ब्लॉक मुख्यालयों पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन होता है। इसमें वर व वधू पक्ष के लोगों को अपने परिवार के साथ आयोजन स्थल पर आना होता है। इस योजना में सरकार की तरफ से प्रत्येक जोड़े के विवाह पर 51 हजार रुपये की धनराशि खर्च की जाती है। इसमें वधू को कपड़ा, आभूषण व नकदी आदि उपहार स्वरूप दिया जाता है। इसके अलावा सरकार द्वारा शादी अनुदान योजना के तहत बेटियों के विवाह में सरकार द्वारा 20 हजार रुपये की धनराशि मुहैया करायी जाती है। इसमें आवेदक अपने घर पर ही वैवाहिक आयोजन संपन्न करता है। बाद में उसके खाते में विभाग द्वारा धनराशि भेज दी जाती है।शादी अनुदान योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक 939 गरीब दंपतियों के विवाह में मददगार साबित हुआ है। शासन से मिलने वाली 20 हजार रुपये की रकम से उन्हें वैवाहिक कार्य निपटाने में काफी मदद मिली। विभागीय सूत्रों की मानें तो इस वर्ष अब तक अनुसूचित के 270 बेटियों को 54 लाख रुपये, सामान्य वर्ग की 91 बेटियों को 18 लाख 20 हजार, पिछड़ा वर्ग के 450 बेटियों को 90 लाख रुपये व अल्पसंख्यक वर्ग की 128 बेटियों को 25 लाख 60 हजार रुपये की राशि उनके खाते में भेजी जा चुकी है। शासन द्वारा अब तक कुल 1 करोड़ 87 लाख 80 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इसके अलावा अनुसूचित जाति के 130 व सामान्य वर्ग के 109 बेटियों को योजना का लाभ देने की प्रक्रिया चल रही है। आवश्यक जांच पड़ताल के बाद में उनके खाते में संबंधित रकम भेज दी जाएगी।
पात्रों को मिल रहा योजना का लाभ
शासन द्वारा चलाई जा रही शादी अनुदान योजना का लाभ पात्रों को पूरी पारदर्शिता के साथ दिया जा रहा है। अब तक कुल 939 पात्रों के खाते में 20 हजार रुपये के हिसाब से राशि भेजी गई है। योजना के तहत जो भी आवेदन आते हैं, उनकी पात्रता जांच के बाद प्राथमिकता पर भुगतान किया जाता है। -आरके चौरसिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने