उतरौला (बलरामपुर) :
मुस्लिम लदनिया बंजारा समाज की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष इस्लाम बाबा ने बंजारा समाज को नसीहत दी कि वे अपने बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिलाने की कोशिश करें। कौम के पिछड़ेपन, गरीबी व शोषण के लिए शिक्षा की कमी को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि हमारे जाहिल होने का फायदा साठ वर्षों से राजनीति दल उठाते आ रहे हैं। 
हमारे लोग पहले भी खानाबदोश रहकर भोजन, कपड़ा व मकान के लिए दर-दर भटकते थे। कमोबेश आज भी वही स्थिति बनी हुई है। हम आने वाले चुनाव में उसी दल को अपना वोट देंगे जो हमारी जरूरतों को पूरा करने का वादा करेगा। प्रदेश अध्यक्ष कमाल अहमद ने कहा कि पूरे प्रदेश में हमारी आबादी 80 लाख की है लेकिन हमने कभी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष नहीं किया। हम सरकार से मांग करते हैं कि हमें आदिवासी समुदाय घोषित कर वे सभी सुविधाएं मुहैया कराए जो आदिवासियों को मिल रही है। सैयद वली अहमद ने कहा कि एकजुट रहकर अपने हक की लड़ाई लड़ना संवैधानिक अधिकार है। आज हमें न मुस्लिम माना जाता है न ही हिंदू समाज मे ही हमें गिना जाता है। हमारा पुश्तैनी व्यवसाय पुलिस के अत्याचारों के कारण समाप्त हो गया लेकिन जीविका कमाने के लिए कोई सहायता भी नहीं मिल रही है।
 कार्यक्रम को डॉ. रमजान, सुल्तान अहमद, सिकंदर, रिजवान अहमद ने संबोधित किया। अनवर हुसैन, जावेद अहमद, फजल मुहम्मद, मुहम्मद अब्बास समेत बंजारा समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने