मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी के 20 साल कल पूरे हो जाएंगे। इन 20 साल में नरेंद्र मोदी ने कई बड़े फैसले लिए। इन फैसलों की देश और विदेश में खूब चर्चा हुई। आइए ऐसे ही फैसलों के बारे में जानते हैं...
नरेंद्र मोदी 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और पिछले सात साल से देश के प्रधानमंत्री हैं। इस तरह संवैधानिक पद की जिम्मेदारी संभालते हुए उन्हें 20 साल पूरे हो रहे हैं। 71 साल के नरेंद्र दामोदर दास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में हुआ था।
7 अक्तूबर 2001 को मोदी ने गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था। 22 मई 2014 तक वह लगातार चार बार मुख्यमंत्री पद पर बने रहे। 2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई और नरेंद्र मोदी को देश का 15वां प्रधानमंत्री चुन लिया गया। पढ़िए, मोदी ने संवैधानिक पद पर रहते हुए अपने 20 साल के कार्यकाल में कौन से 20 बड़े फैसले लिए हैं...
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know