कोविड-19 से निपटने के लिए एनटीपीसी टांडा ने किया 600 एल.पी.एम. आक्सीजन प्लांट के कार्य का शुभारंभ

        गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकर नगर 7 अक्टूबर 2021। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा  गुरुवार को पी.एम. केयर के तहत देशभर में कई पी.एस.ए. आॅक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित किए गए। 

इसी कड़ी में एनटीपीसी टांडा नेे सामुदायिक विकास के अन्तर्गत संयुक्त जिला चिकित्सालय में 600 एल.पी.एम के आॅक्सीजन प्लांट के कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधायिका, टांडा श्रीमती संजू देवी, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर सैमुअल पाॅल एन, एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 श्रीकांत शर्मा,

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस.एन.पाणिग्राही, एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को वर्चुअल माध्यम से सुना।

कोविड-19 की लड़ाई में आक्सीजन की बहुत अहम भूमिका है। 

आगामी दिनों में कोविड संबंधित  विपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देशभर में आॅक्सीजन प्लांट लोकार्पित किए गए है। 

इसी अवसर पर एनटीपीसी टांडा द्वारा विकसित आॅक्सीजन प्लांट के कार्य का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए श्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह आक्सीजन प्लांट जिलें के लोगो के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर जिला प्रशासन, जिला चिकित्सालय एवं एनटीपीसी प्रबंधन के स्टाॅफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने