कृषि यंत्रों पर सब्सिडी पाने के लिए किसानों को 13 अक्टूबर से बुक करें
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अंबेडकरनगर। किसानों को कृषि यन्त्र उपलब्ध करवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनायें चलाई जा रही है | योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा अलग-अलग समय पर किसानों से कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध करवाने के लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित करती है |
कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं (एस०एम०ए०एम० एवं बी०जी०आरण्इ०आई०) के अन्तर्गत स्माल गोदाम, थेसिंग फ्लोर, कस्टम हायरिंग तथा अन्य प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु विभागीय वेबसाइट पर दिनांक 13.10.2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे से बुकिंग प्रारम्भ की जायेगी। स्माल गोदाम, थ्रेसिंग फ्लोर एवं कृषि यंत्र पर मूल्य का 50 प्रतिशत तथा कस्टम हायरिंग सेन्टर पर 40 प्रतिशत तक अनुदान अनुमन्य है। कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना हेतु ग्रामीण उद्यमी (कृषक उद्यमी एवं युवा उद्यमी), पंजीकृत किसान समिति, कृषि उत्पादक संघ (एफ०पी०ओ०) एवं पंजीकृत एन०आर०एल०एम० समूह पात्र होंगे तथा अपनी आवश्यकतानुसार टोकन बुक कर सकते हैं। टोकन जमानत धनराशि रूपये दस हजार तक के अनुदान हेतु शून्य, रूपये दस हजार से अधिक एवं रू० एक लाख तक के अनुदान हेतु रू0 2500.00 तथा रू० एक लाख से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रो/कस्टम हायरिंग सेन्टर हेतु रू0 5000.00 होगी।किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र देने जा रही है | यंत्र पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर वितरित किए जाएंगे |
इसके लिए प्री-बुकिंग एवं टोकन जेनरेशन के लिए किसान अपने या अपने परिवार के ही मोबाइल न० का इस्तेमाल करें। प्री बुकिंग वाले लाभार्थियों को "आपकी बुकिंग स्वीकार कर ली गयी है" का संदेश भेजा जायेगा बजट की उपलब्धता के आधार पर टोकन कन्फर्म करने का सन्देश अलग से भी मोबाइल नं० पर प्रेषित किया जायेगा। कृषि यंत्रों एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर हेतु श्री बुकिंग / टोकन प्रकिया विभागीय पारदशी किसान सेवा योजना पोर्टल www.upagriculture.com पर "यंत्र /खेत तालाब पर अनुदान हेतु टोकन निकाल लिंक पर क्लिक कर आनलाइन प्री बुकिंग / टोकन जेनरेट किया जा सकेगा। आनलाइन टोकन जेनरेट करने के उपरान्त प्राप्त चालान के माध्यम से निर्धारित समय के अन्तर्गत नजदीकी यूनियन बैंक की किसी शाखा में निर्धारित जमानत धनराशि जमा करनी होगी। चालान रशीद पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाना है, बल्कि यन्त्र कय करने के पश्चात् पोर्टल पर बिल अपलोड करना है।
किसान भाई जनपद में संचालित उक्त योजनाओं के अन्तर्गत कृषि यंत्रों / कस्टम हायरिंग सेन्टर / स्माल गोदाम के अनुदान हेतु उपरोक्तानुसार प्री-बुकिंग / टोकन जेनरेट कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
(पियूष राय) उप कृषि निदेशक, अंबेडकरनगर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know