औरैया // मौसम में बदलाव के साथ वायरल बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं लोग 50 शैया सहित अन्य सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में संक्रामक रोगों की भरमार है हर दिन करीब 190 से अधिक मरीज चिकित्सक को दिखाने पहुंच रहे हैं सबसे ज्यादा ग्रामीण अंचलों के लोगों में बीमारी का खतरा बढ़ा है इसे देखते हुए स्वास्थ्य टीमें सक्रिय हैं शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है सदर विकासखंड के अयाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव-गांव शिविर लगाकर बुखार संक्रमण की रोकथाम में स्वास्थ्य टीमें लगातार जुटी हुई हैं। गांव सुंदरीपुर के अलावा अन्य गांव में सोमवार को सुबह शिविर आयोजित किए गए। मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक जांच कर दवाएं उपलब्ध कराई गईं। गांव में भ्रमण कर लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए उपाय भी सुझाए गए। सुंदरीपुर गांव में बुखार संक्रमण कम होता नजर नहीं आ रहा है। चार दिन पहले मिले बुखार से पीड़ित मरीजों को उपचार से लाभ तो मिल रहा है, लेकिन नए मरीजों भी बढ़ रहे हैं पांचवें दिन 53 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 26 की मलेरिया, 20 विडाल, 10 डेंगू कार्ड के जरिए जांच की गई। 44 लोगों की कोविड एंटीजन सैंपल लिए गए जो सभी निगेटिव पाए गए। इसी तरह गांव अस्ता और नौरी में 111 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 22 मलेरिया, पांच डेंगू जांच की गई। 55 लोगों के कोविड एंटीजन सैंपल लिए गए जो सभी निगेटिव पाए गए। 20 लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट आनी वाकी है डेंगू व मलेरिया के लक्षणों के बारे में बताया चिकित्सकों ने लोगों को डेंगू व मलेरिया से संबंधित लक्षणों की जानकारी दी इसके अलावा बचाव के उपाय भी बताए। घरों के आसपास साफ सफाई के लिए भी जागरूक किया गया। ग्राम प्रधान के सहयोग से घर-घर जाकर साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर लोगों को जागरूक किया घरों में व बाहर दीवारों पर डीडीटी स्प्रे, नालियों में ब्लीचिग व टेमीफास का नालियों के किनारे छिड़काव कराया जा रहा है जिला मलेरिया अधिकारी डा. लाल साहब सिंह ने गांव भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। चिकित्साधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बुखार संक्रमण की रोकथाम के सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। लोगों को बचाव के लिए प्रति जागरूक कर सुझाव दिए जा रहे हैं स्वास्थ्य टीमों में डा. पंकज पाल, डा.नगेंद्र यादव, फार्मासिस्ट बृजेश, वंदना, राजीव, सौरव आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने