यूपी कॉलेज के बारह शिक्षकों की प्रमोशन प्रक्रिया पूरी होने के सात दिन बाद भी प्रबंध समिति से सहमति पत्र न मिलने पर शिक्षकों में रोष है। मंगलवार को शिक्षकों ने प्राचार्य डॉ. एसके सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और बुधवार तक सहमति पत्र नहीं मिलने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी।शिक्षकों ने बताया कि प्राचार्य के संयोजकत्व में चयन समिति द्वारा प्रमोशन प्रक्रिया 31 अगस्त को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विवेकानन्द कक्ष में हुई थी। सात दिन बाद भी संस्तुति प्रपत्र पर प्रबंध समिति के नामित सदस्य का हस्ताक्षर नहीं मिल सका जिससे प्रक्रिया अधूरी है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बारह साथियों के समर्थन में प्राचार्य को अल्टिमेटम दिया कि बुधवार की दोपहर तक प्रमोशन प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूर्ण कराई जाए। कार्य पूर्ण न होने तक कॉलेज में कोई भी कार्य शिक्षक नहीं करेंगे। वे कालेज में उपस्थित रहकर कार्य बहिष्कार करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. शशिकांत द्विवेदी, डॉ. पंकज कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. आनंद सिंह आदि थे।
यूपी कॉलेज: शिक्षकों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know