डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। हालत यह है कि शहर के बीच इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी हर दिन नए मरीज मिलने लगे हैं। पिछले साल जहां केवल चार डेंगू के मरीज मिले थे, वहीं इस साल नौ महीने में 27 गुना मरीज बढ़ गए हैं। अब तक जिले में जहां 108 पुष्ट रोगी मिल चुके हैं। वहीं 1413 संदिग्ध मरीज भी मिले हैं। इधर दीनदयाल अस्पताल को भी डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व कराया गया, जहां सोमवार को दो मरीज भर्ती किए गए हैं।
शहर में लंका, भगवानपुर, छित्तूपुर, सामनेघाट, सिगरा, पांडेयपुर आदि कई ऐसी जगह हैं, जहां लगातार नए मरीज मिल रहे हैं। यहीं कारण है कि यहां नगर निगम के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अधिक सक्रिय है। फॉगिंग कराए जाने के साथ ही यहां हर रोज दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।
शहर में लंका, भगवानपुर, छित्तूपुर, सामनेघाट, सिगरा, पांडेयपुर आदि कई ऐसी जगह हैं, जहां लगातार नए मरीज मिल रहे हैं। यहीं कारण है कि यहां नगर निगम के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अधिक सक्रिय है। फॉगिंग कराए जाने के साथ ही यहां हर रोज दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know